Karnataka Shri Ram Sena Threats: कर्नाटक में श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने चेतावनी दी है कि किसी ने सावरकर के पोस्टर को छुआ भी तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे। उनका यह बयान उस घटना के बाद आया था, जिसमें कुछ दिन पहले शिवमोगा में वीर सावरकर के पोस्टर लगाने को लेकर हंगामा हुआ था। विवाद तब शुरू हुआ था जब कुछ लोग सावरकर की जगह टीपू सुल्तान के पोस्टर लगाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक युवक को चाकू घोंप दिया गया था। इसको देखते हुए स्थानीय पुलिस ने वहां धारा 144 लागू कर दी थी।
प्रमोद मुथालिक ने अपने बयान में कहा, “हमने तय किया है कि पूरे राज्य में वीर सावरकर और बाल गंगाधर तिलक के 15 हजार पोस्टर लगाए जाएंगे। सावरकर मुस्लिमों के खिलाफ नहीं लड़े थे। वह स्वतंत्रता सेनानी थे और अंग्रेजों के खिलाफ लड़े थे। चेतावनी देते हुए मुथालिक ने कहा, अगर मुस्लिम या कांग्रेस में से किसी ने उनके पोस्टर को छुआ तो हाथ काट दिए जाएंगे। यह मेरी चेतावनी है।”
श्रीराम सेना के साथ हिंदू जनजागृति समिति भी सावरकर के पोस्टर लगाएगी
प्रमोद मुथालिक ने कहा कि सावरकर ने 23 साल जेल में बिताए थे। किसी को भी उनका अपमान करने का अधिकार नहीं है। श्रीराम सेना के साथ हिंदू जनजागृति समिति ने भी सावरकर के पोस्टर लगाने की बात कही है। समिति के प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने कहा कि हिंदू संगठनों ने हर पंडाल में पोस्टर लगाने के लिए 150 रुपये का बजट तय किया है। इस बजट में ही पोस्टर लगाए जाएंगे।
इससे पहले भाजपा ने विजयपुरा में कांग्रेस कार्यालय में सावरकर की तस्वीरें लगा दी थीं। भाजपा के जिला युवा अध्यक्ष बसवराज हुगरा ने विजयपुरा में कांग्रेस कार्यालय में सावरकर के पोस्टर लगाने की बात स्वीकार भी की थी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता एमबी जिराली ने बताया कि गणेश उत्सव के सभी आयोजकों ने सावरकर के पोस्टर लगाने का फैसला खुद किया है। उन्होंने बताया कि यह केवल भाजपा का नहीं बल्कि पूरे हिंदू समुदाय का आंदोलन है।