Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल, 30 दिसंबर 2022 को मैसूर के मांड्या से आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनावों (Karnataka Assembly Polls) के लिए BJP के अभियान की शुरुआत करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रमुख विपक्षी कांग्रेस पार्टी और JD (S) पर निशाना साधा था। उन्होंने दोनों पार्टियों को सांप्रदायिक, जातिवादी और भ्रष्ट कहा था।

HD Kumaraswamy ने बोला Amit Shah पर हमला

अमित शाह ने इस दौरान यह भी कहा था कि अप्रैल-मई में होने वाले कर्नाटक चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई होगी। वहीं, दूसरी ओर शाह के हमले से बौखलाए, जद (एस) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उन्हें ‘राजनीतिक गिरगिट’ और ‘जोसेफ गोएबल्स का पुनर्जन्म’ कहा। वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने JD (S) पर बीजेपी की B टीम होने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस और जद (एस) दोनों पर हमला करते हुए गृह मंत्री ने ओल्ड मैसूर क्षेत्र में भाजपा के अभियान की शुरुआत की थी, जहां राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन हमेशा औसत से नीचे रहा है। इस क्षेत्र में मुख्य रूप से पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली JD (S) और कांग्रेस का वर्चस्व रहा है।

Congress को नुकसान पहुंचाने की चाल

वहीं, राज्य के राजनीतिक पखवाड़ों में इस बात की चर्चा है कि अमित शाह का देवेगौड़ा परिवार और JD (S) पर हमले की कोशिश क्षेत्रीय पार्टी के समर्थन में वोक्कालिगा का सपोर्ट सुनिश्चित करने और ओल्ड मैसूरु में कांग्रेस की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने की एक चाल थी। दरअसल, 2018 के चुनावों से पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन सीएम सिद्धारमैया द्वारा इसी तरह के हमलों के कारण वोक्कालिगा समुदाय के संरक्षक देवेगौड़ा और उनकी पार्टी के साथ हो गए थे।

Karnataka Assembly Polls: चुनाव के लिए मैदान में उतरीं पार्टियां

ओल्ड मैसूरु क्षेत्र में भाजपा का कमजोर प्रदर्शन अक्सर राज्य चुनावों में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के पार्टी के प्रयास में बाधा साबित हुआ है। हालांकि, इस क्षेत्र में जमीन हासिल करने के लिए अमित शाह के तमाम प्रयासों के बावजूद बीजेपी के लिए मुश्किल होना तय है। खासकर ऐसे समय में जब JD (S) ने अपना समर्थन बनाए रखने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दिया है।

वहीं, कर्नाटक भाजपा के महासचिव अश्वथनारायण ने कहा कि पार्टी सत्ता में वापसी के लिए ओल्ड मैसूरु क्षेत्र में अपनी सीट संख्या बढ़ाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों की तुलना में भाजपा के लिए जद (एस) के गढ़ों में अच्छा प्रदर्शन करना अपेक्षाकृत ज्यादा कठिन है। JD (S) इस बीच चुनावों के लिए एक मजबूत अभियान बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, खासकर पुराने मैसूरु क्षेत्र में। पार्टी सूत्रों ने कहा, “हम मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं। हम सक्रिय हैं और 93 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। हम जल्द ही अन्य 50 उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे।”

(Story by Akram M)