Karnataka News: कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। इस के मद्देनजर कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा पर अपना हमला तेज कर दिया है।

बुधवार (21 सितंबर, 2022) को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने उनके खिलाफ ‘PayCM अभियान’ चलाया है। कैंपेन के तहत कांग्रेस ने राजधानी बेंगलुरु में ‘PayCM’ पोस्टर लगाए हैं, जिस पर मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई का चेहरा भी छपा है। उनके चेहरे पर QR कोड भी लगाया है।

क्यूआर कोड स्कैन करने पर कांग्रेस की ओर से बनाई गई 40 परसेंट सरकार वेबसाइट खुलती है। जिसे कांग्रेस द्वारा हाल ही में नागरिकों के लिए सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए लॉन्च किया गया था। पोस्टरों को इस बात पर प्रकाश डालने के लिए डिज़ाइन किया गया है कि वर्तमान भाजपा शासन के तहत कथित तौर पर 40 प्रतिशत कमीशन दर कैसे आदर्श बन गई है।

कर्नाटक कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें एक युवक मुख्यमंत्री बोम्मई से अपील करता दिख रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ये युवा आपका खजाना नहीं मांगते, आपकी पार्टी का टिकट नहीं मांगते। 40% कमीशन नहीं पूछा जाता। बस ये एक उचित नौकरी की मांग करते हैं।

पिछले हफ्ते कांग्रेस ने कथित भ्रष्ट आचरण को लेकर राज्य सरकार को निशाना बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया। पार्टी ने कर्नाटक के नागरिकों से भ्रष्टाचार की रिपोर्ट करने के लिए वेबसाइट – 40percentsarkara.com पर शिकायत दर्ज करने को कहा था।

कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने पहले राज्य प्रशासन को लुटेरों-घोटालेबाजों से भरी 40 प्रतिशत सरकार कहा था। कांग्रेस ने कहा कि वह पुरानी पार्टी द्वारा उठाए गए भ्रष्टाचार से जुड़े सवालों पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाना जारी रखेगी।

बता दें, इससे पहले इसी तरह के पोस्टर ‘आपका स्वागत है 40% सीएम’ पिछले हफ्ते हैदराबाद में देखा गया था, जब बोम्मई को भाजपा के हैदराबाद मुक्ति दिवस कार्यक्रमों में भाग लेना था। उस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने इसको एक सुनियोजित साजिश बताया था और एक मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह के निराधार आरोपों की अनुमति देने के लिए तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा था।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के आरोपों पर सत्तारूढ़ तेलंगाना ने ट्वीट करते हुए कहा था कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने होर्डिंग पर कड़ी प्रतिक्रिया क्यों दी, जबकि उसमें उनका नाम नहीं था। ट्वीट में आगे सावालिया लहजे में पूछा गया था कि क्या वो सहमत हैं कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 40 प्रतिशत कमीशन सरकार है।