दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वैज्ञानिक इस महामारी की वैक्सीन तलाशने में जुटे हुए हैं। ऐसे में कर्नाटक के उल्लाल शहर नगरपालिका के कांग्रेस पार्षद रविचंद्र गट्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कोरोना से बचने के लिए रम और फ्राई अंडे का इस्तेमाल करने का दावा कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कह रहे हैं,  बेंगलुरू और मेदिकरी में कई लोग रम पीते है। मैं ना रम पीता हूँ ना मछली खाता हूँ। आप बस एक चम्मच काली मिर्च के पाउडर को 90 मि.ली. रम में डालें। इसे अपने हाथों से अच्छी तरह से हिलाएँ और पी लें। कोरोना को पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए इसके साथ ही दो आधे उबले हुए आमलेट खाएँ।”

वीडियो में वह कहते हैं कि, मैंने कई दवाइयाँ आजमाईं, लेकिन सिर्फ इसी घरेलू नुस्खे ने काम किया। मैं एक राजनेता के रूप में नहीं, बल्कि कोरोना समिति के सदस्य के रूप में आपको ये सलाह दे रहा हूँ”। उनके इस वीडियो पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की झड़ी लग गई है।

@hellwala ने लिखा है, ये हीरा इतने दिन से कहाँ छुपा था। @DiwakarDGupta ने लिखा है कोई WHO को बता दो जल्दी से , इससे पहले कि ट्रंप इस खोज को अपना पेटेंट बता दे। @chimnibai ने लिखा है, कांग्रेस की जहां-जहां सरकार है, वहां फ्राई अंडे और रम बंटवा देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा है, ये तो बता दो रम नीट लेना है या पानी या कोक के साथ।

बता दें कि,केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 34,884 नए मामले सामने आए हैं और 671 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,38,716 हो गई है। जिनमें से 3,58,692 सक्रिय मामले हैं, और अब तक 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है।