Praveen Nettaru Murder: कर्नाटक के बेल्लारी में भाजपा युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की निर्मम हत्या कर दी गई। भाजपा यूथ विंग के नेता की बर्बर हत्या पर सीएम बोम्मई ने दुख जताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा यूथ विंग के नेता की हत्या के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के साथ संबंध होने की आशंका जताई जा रही है। प्रवीण नेट्टारू बेल्लारी इलाके में पोल्ट्री शॉप के मालिक थे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू ने हाल ही में कन्हैयालाल के समर्थन में एक पोस्ट किया था। राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने की वजह से कन्हैयालाल नाम के एक टेलर की हत्या कर दी गयी थी। बताया जा रहा है कि 29 जून को एक फेसबुक पोस्ट में नेट्टारू ने टेलर का सिर कलम करने और हत्यारों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने की घटना का जिक्र किया था। साथ ही भाजपा यूथ विंग के नेता ने कांग्रेस पर भी हमला बोला था, जो राजस्थान में सत्ता में है।
कन्हैयालाल के समर्थन में किया था पोस्ट
अपने फेसबुक पोस्ट में प्रवीण ने कन्हैयालाल की हत्या का विरोध करते हुए लिखा था, “केवल एक राष्ट्रवादी विचारधारा का समर्थन करने के लिए एक टेलर की गला काटकर हत्या कर दी गई और इसका वीडियो भी बनाया गया।” इसके आगे भाजपा कार्यकर्ता ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाली निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने को लेकर कन्हैयालाल की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
हिंदू संगठनों ने बुलाया बंद
भाजपा यूथ विंग के नेता की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज प्रण बेल्लारे, पुत्तूर और कड़ाबा में बंद बुलाया। हिंदू संगठनों का आरोप है कि प्रवीण की हत्या बेल्लारी के मुस्लिम युवक मसूद की हत्या के प्रतिशोध में की गई है। वहीं, इसको लेकर भाजपा भी आक्रामक है। वहीं, सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि ऐसे जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।