Karnataka Election Results 2018 Reactions: कर्नाटक के चुनावी परिणाम में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। रुझानों में बीजेपी बहुमत के आसपास दिख रही है। हालांकि, अभी तक पूरे नतीजे नहीं आए हैं, लिहाजा राज्य में बहुमत बनाने को लेकर मसला फंसा है। ऐसे में बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बीजेपी की ओर से सीएम फेस बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि कर्नाटक में वह ही सरकार बनाएंगे। राज्य में कांग्रेस मुक्त जनादेश आया है। लेकिन फिर भी कांग्रेसी पिछले दरवाजे से सत्ता में घुसना चाह रहे हैं। जनता यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
वहीं, संबित पात्रा ने कर्नाटक में बीजेपी के प्रदर्शन को पीएम के विकास के एजेंडे की जीत बताया, जबकि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस फिजूल में विरोध कर रही है। 2019 का चुनाव भी बीजेपी ही जीतेगी। बीजेपी के राम माधव ने कहा है कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मेहनत का नतीजा है। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस की स्थिति पर तंज कसा है। वह बोले हैं कि अब देश में कांग्रेस खोजो अभियान चलाया जाएगा।
चुनाव नतीजे: अपने दम पर सरकार बनाएगी बीजेपी, येदियुरप्पा होंगे CM
कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इससे पहले कहा था कि वह गठबंधन के संबंध में पार्टी के अन्य नेताओं संग बैठक करेंगे, जबकि जेडीएम उम्मीदवार जीटी देवगौड़ा का कहना है कि सिद्धारमैया अपनी गलत बयानी के कारण ये चुनाव उनके हाथ से निकल गया। लोगों ने उन्हें नकार दिया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बोली हैं कि अगर कांग्रेस इस चुनाव में जेडीएस संग मिलकर लड़ती तो हालात कुछ और होते।
आपको बता दें कि राज्य में 12 मई को मतदान हुआ था। 72 फीसदी लोगों ने इस साल अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जबकि पिछले चुनाव में 71 फीसदी वोटिंग हुई थी। 224 सदस्यीय विधानसभा में इस बार 222 सीटों पर वोटिंग हुई है, जिसमें सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 113 सीटें चाहिए होंगी। ऐसे में चुनावी परिणाम को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से टिप्पणियां आ रही हैं। जानिए किस नेता ने नतीजों पर क्या कहा-
कर्नाटक बेंगलुरू चुनाव नजीते: कांग्रेस ने मानी हार, बीजेपी को रुझानों में स्पष्ट बहुमत
