Kanjhawala Case : राजधानी दिल्ली (Delhi) के कांझावाला (Kanjhawala) इलाके में नववर्ष (New Year) की रात कार से घसीटे जाने के बाद हुई हुई 20 वर्षीय लड़की की मौत को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले को लेकर मुख्य गवाह बताई जा रही लड़की की दोस्त निधि (Nidhi) की मां का भी बयान सामने आया है। निधि (Nidhi) की मां का कहना है कि घटना वाली रात निधि बहुत घबराई हुई थी। इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने सीबीआई जांच की मांग की है। मृतक लड़की का परिवार सुल्तानपुरी थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मामले की जांच में जुटी है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में एक नया खुलासा करते हुए कहा कि लड़की की मौत में दो और लोग शामिल हैं, इन दोनों लोगों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है।

स्वाति मालिवाल ने की CBI जांच की मांग

दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालिवाल ने कहा कि मैं दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं। मैं सिफारिश करती हूं कि इस केस को सीबीआई को ट्रांसफर किया जाए। दिल्ली पुलिस ने हमें बताया कि उन्होंने अब तक निधि का फोन बरामद नहीं किया है. यह बहुत अहम सबूत है, मेरी समझ से परे है कि अब तक ऐसा क्यों नहीं किया है ?

निधि (Nidhi) की मां ने क्या कहा ?

 राजधानी दिल्ली के कांझावाला (Kanjhawala Case) मामले में मुख्य गवाह के तौर पर पेश की जा रही निधि की मां ने अपनी बेटी का बचाव किया है। एएनआई के हवाले से निधि की मां ने कहा कि घटना वाली रात निधि बहुत घबराई हुई थी। उसने मुझे बताया कि कुछ लोगों ने उसकी दोस्त के ऊपर कार चढ़ा दी है, उन्होंने निधि के साथ भी ऐसा ही करने की कोशिश की लेकिन वह भाग आई।

मृतक लड़की की मां ने जो भी आरोप मेरी बेटी पर लगाए हैं वह सब झूठे हैं।

अंजलि की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद,भाई ने दिल्ली पुलिस पर उठाए कई सवाल, देखें Video

मृतक लड़की की मां ने कहा “निधि झूठ बोल रही है”

दिल्ली पुलिस की जांच और मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जब निधि से पूछा गया कि उस रात क्या हुआ था, निधि ने जवाब दिया था कि मृतक लड़की (उसकी दोस्त) नशे में थी और स्कूटी चलाने के लिए ज़ोर दे रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब पिए होने की बात को नकार दिया गया है। एएनआई से बात करते हुए, लड़की की मां ने कहा था कि उनकी बेटी ने अपने जीवन में कभी शराब नहीं पी है।

निधि को लेकर उन्होने कहा कि वह कभी हमारे घर नहीं आई। वह झूठ बोल रही है। मेरी बेटी ने कभी शराब नहीं पी। वह कभी शराब पीकर घर नहीं आती थी। निधि झूठ बोल रही है।

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी, दो और लोग थे शामिल

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि सुल्तानपुरी मामले में पीड़िता की मौत में दो और लोग शामिल हैं। इन दोनों लोगों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है। उनमें से एक आशुतोष है। यह वह व्यक्ति है जिसने पांच आरोपियों को कार किराए पर दी थी। दूसरा व्यक्ति अंकुश खन्ना उन आरोपियों में से एक का भाई है जिसने लाइसेंस के बारे में विवरण छिपाने में मदद की थी। पुलिस ने जानकारी दी है कि दुर्घटना के समय ड्राइवर के पास लाइसेंस नहीं था।