कंझावला केस के बाद हर तरफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की बदनामी हो रही है। सवाल उठ रहे हैं कि न्यू ईयर की रात (New Year Night) पहले से ज्यादा अलर्ट और एक्टिव होने का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस आखिर कहां थी। कंझावला केस से सबक लेते हुए अब दिल्ली पुलिस ने नाइट ड्यूटी (Night Duty) पर तैनात अपने जवानों को कई आदेश दिए हैं।
दिल्ली पुलिस ने अपने सभी SHO, ATO, Bravo से अपनी लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए कहा है। उन्हें रात में 12 बजे के बाद से सुबह चार बजे तक अपनी लाइव लोकेशन अपडेट (Live Location Update) करनी ही होगी। आदेश के अनुसार, कोई भी पुलिसकर्मी अपने डीसीपी (Delhi Police DCP) की इजाजत के बिना पुलिस स्टेशन छोड़ नहीं सकेगा।
निधि के खिलाफ दर्ज है एक और केस
इससे पहले कंझावला सड़क हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि सिंह (Anjali Singh) की दोस्त निधि को लेकर एक और खुलासा हुआ है। कंझावला केस में मुख्य गवाह निधि पर आगरा में केस दर्ज है। निधि (NIdhi) आगरा में रेलवे स्टेशन (Agra Railway Station) पर 10 किलो गांजे के साथ पकड़ी गई थी। उसके साथ पकड़े गए दो अन्य लड़कों के पास से भी थी 10-10 किलो गांजा बरामद किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इन तीनों लोगों ने जेल जाने से पहले पुलिस को बताया कि वो तेलंगाना से गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे।
अंजलि के दोस्त ने बताया क्यों निधि से हुई थी लड़ाई
कंझावाला मामले में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। इस मामले से जुड़े एक और शख्स से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की है। यह व्यक्ति मृतक अंजलि का दोस्त बताया जा रहा है। इस शख्स ने बताया कि पार्टी वाली रात अंजलि सिंह की निधि से रुपयों को लेकर लड़ाई हुई थी। अंजलि के दोस्त ने बताया कि निधि और अंजलि दोनों ही होटल में पार्टी कर रहे थे, उनके दोस्त भी पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच कुछ कहासुनी शुरू हुई और फिर निधि ने अंजलि से अपने रुपयों की मांग की। जिसपर अंजलि ने उससे अपने चाबियां मांगी। इस दौरान दोनों में हाथापाई भी हुई।