दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेएनयू छात्र संघ अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार से गुरुवार को प्रस्‍तावित मीटिंग टाल दी। कन्हैया को शाम छह बजे केजरीवाल से मिलना था। लेकिन वह सात बजे तक भी नहीं पहुंच सके। इस दौरान सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव डी राजा और केजरीवाल उनका इंतजार करते रहे।

Read Also: भ्रष्‍ट अफसरों पर नजर रखने के लिए अरविंद केजरीवाल ने बनाई Secret Team, दो अफसर नपे 

डी. राजा जेएनयू में पढ़ने वाली अपनी बेटी अपराजिता के साथ निर्धारित समय से पहले ही केजरीवाल के दफ्तर पहुंच गए थे। बाद में राजा ने संवाददाताओं से कहा, ‘वह (कन्हैया) समय से नहीं पहुंचे, क्योंकि वह ट्रैफिक जाम में फंस गए थे। जब वह सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंचे, मुख्यमंत्री को इंतजार करते करते करीब एक घंटा हो गया था।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए दोनों ने फोन पर बात की और संभवत: शनिवार को मिलने पर सहमत हो गए। आगामी बजट को लेकर केजरीवाल को पहले से तय कुछ काम था, इसलिए वह और इंतजार नहीं कर सके।’

वहीं दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि राजा के बयान के उलट दोनों के बीच भविष्य में किसी मुलाकात पर अभी सहमति नहीं बनी है। सूत्रों ने कहा, ‘राष्ट्रीय स्तर का नेता होने के बावजूद राजा समय से पहुंच गए, लेकिन कन्हैया नहीं पहुंचे। इस पर मुख्यमंत्री नाराज थे।’

Read Also: राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहा, सिलेबस को सुधारेंगे ताकि कोई कन्हैया न पैदा हो