मुंबई के कांदिवली इलाके में एक शख्स बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए पहुंचा। पहले जहां उसने सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए जानकारी ली और उसके बाद मौका पाकर 59 चेक लेकर वहां से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक 59 चेक की कुल कीमत 46.4 लाख रुपए है।
कहां का है मामला: दरअसल पूरा मामला एमजी रोड स्थित कॉरपोरेशन बैंक का है। जहां सोमवार दोपहर को चेक बॉक्स को खाली किया गया और व्यवस्थानुसार उनकी एक लिस्ट बनाई गई। इसके बाद 59 चेक की प्रक्रिया होती है। जिसे काउंटर 4 पर मौजूद कर्मचारी को करना था। लेकिन किसी काम से वह अपनी सीट से उठकर गया और जैसे ही सीट पर वापस आया तो उसने देखा कि 59 चेक का बंडल वहां नहीं है। वाकया के तुरंत बाद कर्मचारी ने अपने सीनियर अधिकारी को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
National Hindi News, 10 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर: पुलिस ने बताया कि दोपहर 2.39 की सीसीटीवी फुटेज में चोर कैद हो गया है। चोर चेक का बंडल लिए बैंक से जाते नजर आ रहा है। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि चोर ने सेविंग अकाउंट की जानकारी लेने के दौरान अपना नाम अशोक गधवे बताया था। वहीं बैंक ने रिकॉर्ड खंगाला लेकिन कोई भी इस नाम का शख्स नहीं मिला। वहीं पुलिस ने अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
फेसबुक से मिली मदद: पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज काफी क्लीयर नहीं है। लेकिन इसके बावजूद फोटो को जूम करके चोर की फोटो निकाल ली गई है। वहीं चोर की फोटो को सोशल मीडिया पर जब ढूढ़ा गया तो फेसबुक पर अशोक की प्रोफाइल फोटो मैच हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।