लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान उनकी पत्नी प्रियदर्शनी को कोलारस बस स्टैंड के पास मौजूद विनोद रिजाले की दुकान की कुमड़ापाक से बनी मिठाई बहुत ही ज्यादा पसंद आई थी। आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उसी दुकान पर अपनी पत्नी के लिए मिठाई लेने पहुंचे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “मुझे यहां पर इसलिए आना पड़ा क्योंकि मुझे मेरी पत्नी ने आदेशित किया गया कि मैं कोलारास जा रहा हूं तो मेरे लिए कुमड़ा पाक जरूर लेकर आइए। कहा जाता है ना पतिव्रता नहीं पत्नीव्रता, तो उसी के आधार पर मैं पहुंच गया हूं और विनोद जी से मिल गया हूं। विनोद जी मेरी हाजिरी लगा देना। ना जाने वहां से फोन आ जाए कि मैं आया था या मैंने किसी को भेजा। आप मेरी हाजिरी लगा देना। मैं कुमड़ा पाक पैक करा कर ले जा रहा हूं।”

ये भी पढे़ं: सिंधिया की पुरानी बगावत बनी कांग्रेस की नई मुसीबत?

कौन हैं प्रियदर्शनी?

प्रियदर्शिनी राजे शिंदे बड़ौदा के गायकवाड़ परिवार की राजकुमारी हैं। प्रियदर्शिनी राजे शिंदे के पिता, कुमार संग्राम सिंह गायकवाड़, बड़ौदा के अंतिम राजा प्रतात सिंह गायकवाड़ के पुत्र थे। प्रियदर्शिनी राजे शिंदे की मां का भी नेपाल के शाही परिवार से संबंध है। प्रियदर्शिनी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के फोर्ट कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की। प्रियदर्शिनी ने अपनी कॉलेज की शिक्षा मुंबई के सोफिया कॉलेज से पूरी की। 12 दिसंबर 1994 को ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शनी ने शादी कर ली।

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साल 2020 में बीजेपी का हाथ थाम लिया था, लेकिन उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत कांग्रेस से ही की थी। कांग्रेस छोड़ने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के तेवर भी राहुल गांधी के खिलाफ हो गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ा था। इन चुनावों में सिंधिया के लिए चुनाव प्रचार में उनका बेटा और पत्नी प्रियदर्शनी राजे भी नजर आए थे। वहीं साल 2024 के लोकसभा चुनाव में सिंधिया ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और उस दौरान पत्नी प्रियदर्शनी ने भी प्रचार किया था।