बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार आखिरकार बरामद कर ली गई है। जेपी नड्डा की फॉर्च्यूनर कार रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से बरामद की गई। हिमाचल नंबर की उनकी कार देश की राजधानी नई दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से 18 मार्च को देर रात चोरी की गई थी।

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम शाहिद और शिवांग त्रिपाठी हैं और ये दोनों फरीदाबाद के बड़खल इलाके रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी जेपी नड्डा की कार चुराने के लिए क्रेटा कार से नई दिल्ली आए थे। कार चुराने के बाद दोनों आरोपी पहले बड़खल गए, जहां इन्होंने गाड़ी की नंबर प्लेट चेंज की। प्लान के अनुसार, शाहिद और शिवांग कार को नागालैंड भेजने वाले थे। गाड़ी अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर और लखनऊ होते हुए वाराणसी पहुंच भी चुकी थी।

19 मार्च को दर्ज हुई थी चोरी की FIR

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा की कार कथित तौर पर दिल्ली के गोविंदपुरी स्थित एक सर्विस सेंटर से बरामद की गई थी। कार के ड्राइवर ने इस बारे में 19 मार्च को शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। बीजेपी अध्यक्ष की कार चोरी होने की वजह से दिल्ली पुलिस की निंदा हो रही थी, अब कार के बरामद होने पर उसने राहत की सांस ली है।

वाराणसी की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अननसार, जेपी नड्डा की कार को खोजने के लिए स्पेशल टीम ने 15 दिनों में 9 शहरों को छान मारा। किसी को यह शक न हो की कार चोरी की है इसीलिए शाहिद ने फरीदाबाद में पत्नी और बच्चों को बैठा लिया। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों को यह चल गया था कि ये कार जेपी नड्डा की है, बावजूद इसके उन्हें डर नहीं लगा।