जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई बुधवार तक टलने के बाद, उसकी परिवार को एक और भयावह दिन दिल्ली में गुजारना होगा। कन्हैया के बड़े भाई मणिकांत कुमार और चाचा राजेंद्र सिंह जिन्होंने पूरा दिन आईटीओ स्थित भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के मुख्यालय में टीवी पर जेएनयू विवाद को सुनते हुए गुजारा, ने कहा कि वे उसकी (कन्हैया की) सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मणिकांत ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “हम जानते हैं कि वह (कन्हैया) निर्दोष है और बहुत जल्द ही जेल से रिहा हो जाएगा। हमारे परिवार के सदस्यों का मानना है कि वह जेल में ही सुरक्षित है। जेल से बाहर आने पर किस तरह से कन्हैया पर हमला किया जा सकता है, जैसी खबरें चल रही हैं। ऐसे में हम सोचते हैं कि उसके लिए फिलहाल कैदी बनकर जेल में रहना ही ठीक है। कम-से-कम वह यहां सुरक्षित रहेगा। हम एक निवेदन करने की सोच रहे है जिसमें कन्हैया को ज्यादा लंबे समय तक व्यक्तिगत तौर पर सुनवाई के लिए अकेले कोर्ट नहीं ले जाने को कहा गया है। इसकी जगह उसकी (कन्हैया की) सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कराई जा सकती है। अगर उसपर फिर से हमला हुआ तो।”
BJP MLA ने कहा- सेक्स और ड्रग्स का गढ़ है JNU, रोज मिलती हैं 3000 बीयर कैन और कंडोम
सोमवार को छोटे भाई कन्हैया से मुलाकात के बाद मणिकांत ने कहा, “वह और दूसरे शुभचिंतक इस बात से संतुष्ट हैं कि कन्हैया सुरक्षित था। लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने उसकी जमानत का विरोध किया है और हम परेशान हैं। उसे साफतौर पर निशाना बनाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में कहा था कि वे कन्हैया की जमानत का विरोध नहीं करेंगे और तुरंत ही उन्होंने यू-टर्न ले लिया।”
मणिकांत के साथ तीन अन्य जो कि कन्हैया के घर बेगुसराय से उससे (कन्हैया से) मिलने दिल्ली आए थे, कोर्ट में सुनवाई टलने के बाद घर वापस लौट गए। कन्हैया के बड़े भाई मणिकांत ने कहा, “मेरी योजना आज ही सुनवाई के बाद वापस घर जाने की थी, लेकिन केस की कुछ स्थितियों की कुछ वजहों से मैंने रुकने का फैसला किया। अब मैं और मेरे चाचा घर वापस लौटने से पहले एक बार और कन्हैया से मिलना चाहते हैं। हालांकि इसकी उम्मीद थोड़ी कम है।”
Read Also:
जेएनयू विवाद: 5 घंटे की पूछताछ के बाद छात्र खालिद-अनिर्बन गिरफ्तार
कन्हैया की रिहाई और देशद्रोह का आरोप हटाना हमारे बस में नहीं: जेएनयू
JNU छात्र कन्हैया की जमानत पर पलटे दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी