झारखंड के एक कांग्रेस विधायक ने कंगना रनौत पर विवादित बयान दे दिया है। अपने विवादित बयानों के लिए पहले भी चर्चा में रह चुके इरफान अंसारी ने इस बार सड़क की क्वालिटी की तुलना कंगना रनौत के गाल से कर दी है।

वायरल हो रहे एक वीडियो में डॉ अंसारी को यह सब कहते हुए सुना जा सकता है। सड़क के निर्माण को लेकर उन्होंने जनता से कहा- “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जामताड़ा की सड़कें फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के गालों की तुलना में चिकनी होंगी।”

इस दौरान कांग्रेस विधायक ने घोषणा की कि जामताड़ा में जल्द ही 14 विश्व स्तरीय सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा। झारखंड में रघुवर दास की पिछली सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार के समय में कोई काम नहीं हुआ है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा के शासन में ऐसी सड़कें कभी नहीं बनी होंगी।

अंसारी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने राज्य को लूटने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि धूल के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए उन्होंने तय किया था कि जब भी उनकी सरकार बनेगी, वह मूल निवासियों के लिए विकास कार्य करेंगे। उन्होंने कहा- “अब हेमंत सोरेन सरकार से मुझे 14 सड़कों की मंजूरी मिल गई है। अब सड़कों का टेंडर हो गया है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।”

इरफान अंसारी इससे पहले तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने दावा किया था कि किसी को लंबे समय तक फेस मास्क नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होगा। एक एमबीबीएस डॉक्टर के रूप में अपनी साख को बताते हुए, विधायक ने कहा था कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनें, इसके अलावा मास्क का कम प्रयोग करें।

बता दें कि इससे पहले राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत कई नेता सड़कों को बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी के गालों जैसा बनाने का दावा करते रहे हैं। इस पर काफी विवाद भी हो चुका है।