Bihar, Jharkhand Coronavirus HIGHLIGHTS: बिहार में एक जून से 11 जून के बीच कोरोना के कुल 2141 नए मामले सामने आए हैं। यानी हर दिन लगभग 195 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसी 11 दिन के अंदर राज्य में 11 लोगों की मौत भी हुई है। यानी हर दिन एक व्यक्ति की मौत। इस बीच गुरुवार (11 जून) को राज्य में 250 नए मरीज मिले। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5948 हो गई।
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 355 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में इस रोग से ग्रस्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6000 के करीब जा पहुंची है। वहीं पिछले 24 घंटे में 152 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर घर लौटे हैं। इससे राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3086 हो गया है। यह संख्या कुल संक्रमितों की करीब आधा है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक प्रकाश में आए 5948 मामलों में से पटना के 297, भागलपुर के 295, बेगूसराय के 290, खगडिया के 287, रोहतास एवं मुंगेर के 265—265, मधुबनी के 260, सिवान के 222, पूर्णिया में 206, कटिहार के 196, जहानाबाद के 182, नवादा के 178, सुपौल के 169, गोपालगंज के 153, बांका के 150, बक्सर के 147, समस्तीपुर, दरभंगा एवं सारण के 141—141, नालंदा एवं मधेपुरा के 140—140, भोजपुर के 138, पूर्वी चंपारण के 136, मुजफ्फरपुर के 131, गया के 129, कैमूर के 127, शेखपुरा के 120, किशनगंज के 117, औरंगाबाद के 114, वैशाली के 104, सहरसा के 96, पश्चिम चंपारण के 88, सीतामढी के 87, अररिया के 84, लखीसराय के 68, अरवल के 66, जमुुई के 50 तथा शिवहर जिले के 28 मामले शामिल हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।
Coronavirus in India Live Updates
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48 नये मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1599 हो गयी है। निषिद्ध क्षेत्र से बाहर किए गए रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में फिर तीन मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में 48 नये मामले दर्ज किये गये। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण आठ लोगो की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रांची में पांच नये मामले सामने आए हैं जिनमें से तीन हिंदपीढ़ी इलाके के हैं। अब तक राज्य में 1599 संक्रमितों में से 1311 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से वापस लौटे हैं। राज्य के 1599 संक्रमितों में से 630 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 961 संक्रमित लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

Highlights
भारत में अनलॉक-1 के ऐलान के 12 दिन में ही कोरोनावायरस के रिकॉर्ड केस आए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में पहली बार 10 हजार 956 संक्रमित मिले। वहीं, 396 पीड़ितों की मौत भी हुई। इसी के साथ अब देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 97 हजार 535 हो गया है। वहीं मृतकों की संख्या 8498 पर आ गई है। पढ़ें पूरी खबर
बिहार में गुरुवार तक 325 कंटेनमेंट जोन अलग-अलग जिलों में हैं। कंटेनमेंट जोन में हर घर का सर्वेक्षण करके उस पर निगरानी रखी जा रही है। अभी तक 34 कंटेनमेंट जोन को 'डीनोटिफाई' भी किया जा चुका है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि गुरुवार तक राज्य में 3,249 ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर कार्यरत हैं, जिसमें 67,978 लोग रह रहे हैं। ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटरों में अब तक 15,24,101 लोग रह चुके हैं, जिसमें 14,56,123 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर वापस जा चुके हैं।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के मुताबिक अब तक कुल 1,13,225 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में कोरोना पजिटिव मरीजों की संख्या 5,948 हो गई है। उन्होंने बताया, "पिछले 24 घंटे में 152 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 3,086 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 53 प्रतिशत है। बिहार में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 2,686 सक्रिय मामले हैं।"
बिहार में पिछले 24 घंटे में 152 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर घर लौटे हैं। इससे राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3086 हो गया है। गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित जहानाबाद की एक महिला की मौत हो गई। वह 6 जून को संक्रमित होने के बाद भर्ती कराई गई थी। वह गर्भवती थी और 8 जून को एक बच्चे को जन्म दिया था। बच्चे को जन्म देने के तीन दिन बाद महिला की मौत हो गई।
बिहार में एक जून से 11 जून के बीच कोरोना के कुल 2141 नए मामले सामने आए हैं। यानी हर दिन लगभग 195 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसी 11 दिन के अंदर राज्य में 11 लोगों की मौत भी हुई है। यानी हर दिन एक व्यक्ति की मौत। इस बीच गुरुवार (11 जून) को राज्य में 250 नए मरीज मिले। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5948 हो गई।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि दुख की बात है कि लाखों गरीब,मज़दूर परेशान हैं,भूख से मर रहे हैं और आदरणीय बिहार के मुख्यमंत्री जो 85दिन से गायब थे। इस विपरीत स्थिति में भी जनता का सहारा नहीं बन पाए, दुख की बात है कि गरीब का पेट भरने की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि उनको चुनाव और कुर्सी की चिंता है।
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48 नये मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1599 हो गयी है। निषिद्ध क्षेत्र से बाहर किए गए रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में फिर तीन मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में 48 नये मामले दर्ज किये गये। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण आठ लोगो की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रांची में पांच नये मामले सामने आए हैं जिनमें से तीन हिंदपीढ़ी इलाके के हैं। अब तक राज्य में 1599 संक्रमितों में से 1311 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से वापस लौटे हैं। राज्य के 1599 संक्रमितों में से 630 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 961 संक्रमित लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
दुमका से 12 जून को एक विशेष ट्रेन से लगभग 15 सौ मजदूर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के साथ सड़क निर्माण के लिए लद्दाख रवाना होंगे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। झारखंड सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि झारखंड के मेहनतकश मजदूर देशहित व विकास में योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और 12 जून को दुमका से एक विशेष ट्रेन से लगभग 15 सौ कामगार सीमावर्ती क्षेत्रों में होने वाले सड़क निर्माण कार्य में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री सोरेन इस मौके पर कामगारों को ले जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के सिलसिले में बीआरओ के अपर पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार ने झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की।
बिहार में अबतक कोरोना से कुल 34 मौतें हो चुकी हैं। खगड़िया और बेगूसराय में अबतक सबसे ज्यादा तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पटना, सीतामढ़ी, सिवान, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हुई है। वहीं, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण, और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीज की मौत हुई है।
बिहार राज्य में गुरुवार को कोरोना के 250 नये कोरोना मरीज मिले है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5948 पहुंच गयी है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से बेगूसराय एवं खगडिया के 03—03, भोजपुर दरभंगा, पटना, सीतामढी, सिवान, वैशाली एवं सारण में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले के एक—एक मरीज शामिल हैं।
पटना के बिहटा स्थित 9वीं वाहिनीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने दानापुर रेलवे स्टेशन के नजदीक में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षात्मक उपाय बताए। टीम ने संदिग्ध मरीजों की हैंडलिंग तथा प्राथमिक उपचार तकनीक के बारे में भी ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग के दौरान 9वीं वाहिनीं एनडीआरएफ के उप कमान्डेंट अभिषेक कुमार राय ने बताया कि मौजूदा हालात में कोरोना वायरस से डरना नहीं है बल्कि सुरक्षात्मक उपायों के साथ इसका मुकाबला करना है।
राज्य के छपरा में एक जूस विक्रेता कोरोना पॉजिटिव मिला है। जूस विक्रेता घर में ही रह रहा था। खबर है कि जूस विक्रेता की माँ और बहन भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है। छपरा शहर में अब तक सात मामलों की पुष्टि हो गई है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक प्रकाश में आए 5948 मामलों में से पटना के 297, भागलपुर के 295, बेगूसराय के 290, खगडिया के 287, रोहतास एवं मुंगेर के 265—265, मधुबनी के 260, सिवान के 222, पूर्णिया में 206 मामले सामने आ चुके हैं।
राज्य के जमशेदपुर में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए। जिला प्रशासन की तरफ से संक्रमित लोगों को क्वारंटीन सेंटर से टीएमएच में शिफ्ट कराया गया। इन नए मामलों के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 216 हो गई है।
कोरोना संकट के बीच झारखंड के दुमका से लद्दाख के लिए रेलगाड़ी रवाना की जाएगा। यह रेलगाड़ी मजदूरों को उनके घर पहुंचाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह सभी मजदूर सड़क निर्माण कार्य करेंगे।
लॉकडाउन के चलते झारखंड के पाकुड़ में फंसे राजस्थान के चार युवकों को बुधवार को स्थानीय लोगों ने धन एकत्रित कर उनके गांव भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चारों युवक स्थानीय लोगों की मदद से बुधवार अपने घर के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि राजस्थान के टोंक जिले के मोहम्मद लतीफ ,इस्माइल, मोहम्मद शहजाद और इश्तियाक स्थानीय अग्रवाल पंचायत भवन में ठहर कर जड़ी बूटियों से बनी दवा आसपास के इलाकों में बेचते थे। इसी दौरान अचानक लॉकडाउन लग गया।
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम ( AES) से पीड़ित 45 बच्चे श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं। इस सीजन में इस बीमारी से अब तक 5 बच्चों की मौत हो चुकी है। अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने बताया कि 6 बच्चे का PICU वार्ड में इलाज किया जा रहा है। वहीं, 34 बच्चों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
झारखंड के लातेहार में कोरोना संक्रमण के बीच 6 मरीजों के ठीक होने की खबर है। जिले में अब तक 28 मरीजों को कोविड केयर सेंटर से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं जिले में अभी 16 मरीजों का देखभाल जारी है।
कोरोना संक्रमण के बीच बिहार के नवादा जिले से अच्छी खबर आई है। बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमित 15 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में अब तक क 121 मरीज ठीक हो चुके हैं। इन सभी लोगों को आइसोलेशन सेंटर से घर भेजा जा चुका है।
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार आते जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को सिगडेगा जिले में कोरोना संक्रमण के पांच नए सामने आए। जिला प्रशासन की तरफ से 5 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई।
राज्य में पिछले 24 घंटों में 164 कोरोना मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 2934 लोग ठीक हो चुके हैं। इधर, गया ट्रेजरी में पदस्थापित एक अफसर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अप्रवासी भारतीयों के स्वागत कोषांग में उनकी ड्यूटी गया एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर लगाई गई थी। बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद संक्रमण वाले क्षेत्रों में दुकान खोलने सहित अन्य किसी तरह की गतिविधि पर पूरी तरह रोक रहेगी। स्थानीय प्रशासन की मदद से होम डिलिवरी के माध्यम से आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की जाएगी। लोगों के भी बाहर निकले पर पूरी तरह से रोक होगी।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नीतीश सरकार ने फैसला किया है कि जिन इलाकों में नए केस मिल रहे हैं, वहां लॉकडाउन जारी रहेगा। गुरुवार को सीएम ने जेडीयू के वर्चुअल सम्मेलन के दौरान कहा कि देश में लॉकडाउन खत्म हो चुका है और धीरे-धीरे बाजार को खोला जा रहा है लेकिन, हमारी सरकार ने यह फैसला लिया है कि जिन इलाकों में कोरोना के नए केस मिल रहे हैं, वहां लॉकडाउन जैसी सख्ती जारी रहेगी। राजधानी पटना समेत पूरे जिले में अभी भी 38 कंटेनमेंट जोन है। इसमें पटना सदर में 19, पटना सिटी में 10, दानापुर में 8 और मसौढ़ी प्रखंड में एक प्रतिबंधित क्षेत्र है।
बिहार की राजधानी पटना में कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पटना जिले में अब तक कुल 38 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। 29 मई तक इसकी संख्या केवल 19 थी। हालांकि, इस बीच राजधानी में दो कंटेनमेंट जोन पाटलिपुत्र अंचल व पश्चिमी जजेज कॉलोनी आरपीएस मोड़ को हटा दिया गया है। जिले के अंदर पटना सिटी अनुमंडल में 10, पटना सदर प्रखंड में 19, दानापुर में 8 और मसौढ़ी प्रखंड में एक कंटेनमेंट जोन है। खाजपुरा कंटेनमेंट जोन का क्षेत्र भी छोटा कर दिया गया है।
बिहार में अब तक कुल 1 लाख 9 हजार 483 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जबकि राज्य की आबादी 12.50 करोड़ है। यानी एक फीसदी से भी कम लोगों की जांच की गई है। प्रति दस लाख लोगों पर जांच का आंकड़ा 10.94 प्रतिशत है। अब तक राज्य में 5807 मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से 2934 ठीक हो चुके हैं। राज्य में प्रति दस लाख की आबादी पर 45 लोग संक्रमण की चपेट में हैं। जबकि प्रति 10 लाख पर 24 लोग ठीक हो रहे हैं।
109 नए मरीजों में सिवान के 23, मधेपुरा के 16, कैमूर के 10, भोजपुर के 9, रोहतास के 6, सारण के 5, भागलपुर के 4, कटिहार के 4, किशनगंज के 3, बेगूसराय के 3, समस्तीपुर के 3 मरीज हैं। इनके अलावा शेखपुरा के 3, पूर्णिया के 2, जमुई के 2, औरंगाबाद के 2, बक्सर के 2, जहानाबाद के 2, गया के भी 2 मरीज हैं। नवादा, लखीसराय, दरभंगा, अररिया, सीतामढ़ी, मधुबनी और सहरसा से भी एक-एक नए मरीज की पहचान हुई है।
बिहार में गुरुवार (11 जून) को कोरोना के 109 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5807 हो गई है। इससे पहले बुधवार (10 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 243 नए मरीज मिले थे। राज्य में पिछले एक सप्ताह से रोजाना औसतन दो सौ से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। अब तक 34 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा जिले में एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मरने वाले मरीजों की संख्या बढकर 34 हो गयी।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 24 जिलों से कोरोना संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सिमडेगा से 31, पाकुड़ से 12, गिरिडीह से 19, कोडरमा से 12, पलामू से सात, हजारीबाग से सात, पूर्वी सिंहभूम से 20. लोहरदगा से पांच, चतरा से पांच, खूंटी से दो, रामगढ़ से दो, पश्चिमी सिंहभूम से दो, सरायकेला से दो और बोकारो से दो नए मामले सामने आये हैं।
झारखंड में अब तक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या आठ हो चुकी है। अब तक राज्य में 1551 संक्रमितों में से 1186 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से अपने घरों को लौटे हैं। राज्य के 1551 संक्रमितों में से 592 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 951 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 2072 नमूनों की जांच हुई जिनमें 135 संक्रमित पाये गये।
पटना में अब तक 294 मामले सामने आए हैं जबकि बेगूसराय में 282, भागलपुर में 285, खगडिया में 280, रोहतास में 258, मधुबनी में 259, मुंगेर में 229, पूर्णिया में 204, कटिहार में 192, जहानाबाद में 180, नवादा में 173, सुपौल में 168, सिवान में 161 मामले सामने आए। इसके अलावा बांका में 150, गोपालगंज में 146, बक्सर में 145, नालंदा में 139, समस्तीपुर में 138, पूर्वी चंपारण में 136, दरभंगा में 135, मुजफ्फरपुर एवं सारण में 130—130, भोजपुर में 129, गया में 125, मधेपुरा में 124, शेखपुरा एवं कैमूर में 117—117, किशनगंज में 113, वैशाली में 104 मामले सामने आए।
देश में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 9,996 नए केस सामने आए हैं।इस दौरान 357 लोगों की मौत भी हुई है। देश में गुरुवार तक संक्रमितों की संख्या 2 लाख 87 हजार के करीब पहुंच गई। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 8107 के ऊपर आ गई है। इस बीच भारत ने अब तक 50 लाख सैंपल्स की टेस्टिंग पूरी कर ली है। सबसे ज्यादा टेस्टिंग के मामले में भारत का दुनिया में चौथा स्थान हो गया है। हालांकि, टेस्ट पर मिलियन पर जाएं, तो भारत में अभी हर 10 लाख की आबादी में सिर्फ 3.5 हजार लोगों के टेस्ट ही हुए हैं। साथ ही भारत में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी 5.5% के करीब है। पढ़ें पूरी खबर
झारखंड में बुधवार (10 जून) को 132 नए संक्रमित मिले। इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1553 हो गई। हालांकि, इनमें से 592 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कुल एक्टिव केस 960 हैं। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि इसी रफ्तार से मरीज बढ़ते रहे तो जून के अंत तक राज्य में 5000 मरीज हो सकते हैं। राज्य में 10 फीसदी की दर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
बुधवार को पूर्णिया में 55, मधुबनी में 20, भोजपुर और सारण में 19-19, भागलपुर में 16, मुंगेर में 13, किशनगंज में 9, मधेपुरा में 8, औरंगाबाद में 7, रोहतास में 7, अरवल में 7, सीतामढ़ी में 6, नवादा में 6, गया में 5, समस्तीपुर में 5, शिवहर में 4, मुजफ्फरपुर में 4, कैमूर में 4, वैशाली में 4, जमुई में 4, अररिया में 4, नालंदा में 3, सहरसा में 2, पू. चंपारण में 2, शेखपुरा में 2, बांका में 2, कटिहार में 1, खगड़िया में 1 और बक्सर में भी 1 नए मरीज की पहचान हुई है।
राजधानी पटना के लिए राहत की बात है कि वहां पिछले 24 घंटे में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 164 कोरोना मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। अब तक कुल 2934 लोग ठीक हो चुके हैं। इधर, गया ट्रेजरी में पदस्थापित एक अफसर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अप्रवासी भारतीयों के स्वागत कोषांग में उनकी ड्यूटी गया एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर लगाई गई थी। बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बिहार में बुधवार (10 जून) को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 243 नए मरीज मिले हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5698 हो गई है। राज्य में पिछले एक सप्ताह से रोजाना औसतन दो सौ से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। अब तक 34 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि दो महीने से ज्यादा के लॉकडाउन के बाद अब अर्थव्यवस्था की गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी है। सुशील ने कहा कि अप्रैल में जहां रोजाना औसतन 135.80 करोड़ रूपये का, मई में दोगुना से ज्यादा 310.63 करोड़ रूपये का तो जून के मात्र 9 दिनों में 427.69 करोड़ रूपये का माल बाहर से बिहार में बिकने के लिए आया। इसी प्रकार कर संग्रह में भी अप्रैल के मुकाबले मई में तीन गुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है।
बांका में 150, गोपालगंज में 146, बक्सर में 145, नालंदा में 139, समस्तीपुर में 138, पूर्वी चंपारण में 136, दरभंगा में 135, मुजफ्फरपुर एवं सारण में 130—130, भोजपुर में 129, गया में 125, मधेपुरा में 124, शेखपुरा एवं कैमूर में 117—117, किशनगंज में 113, वैशाली में 104 मामले सामने आए।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बेगूसराय एवं खगडिया में 03—03, भोजपुर दरभंगा, पटना, सीतामढी, सिवान, वैशाली एवं सारण में दो—दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 334 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में बुधवार को कुल मामले बढ़कर 5698 हो गये ।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव में राजद का मुकाबला करने के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं को ‘भय बनाम भरोसा’ का मंत्र दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपने आधिकारिक निवास से बातचीत के दौरान पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच ‘भय बनाम भरोसा’ का यह पोस्टर जारी किया है।