बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों पर जनता दल (यूनाइटेड) की पहली प्रतिक्रिया गई है। जेडीयू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट की गई है जिसमें नीतीश कुमार को ही अगला मुख्यमंत्री बताया गया है। इस ट्वीट में कहा गया है, “न भूतो न भविष्यति.. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।” हालांकि थोड़ी देर बाद जेडीयू के अकाउंट से इस ट्वीट को हटा दिया गया। ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। बता दें कि बिहार के इस चुनाव को नीतीश कुमार के आखिरी चुनाव के रूप में देखा जा रहा था और उस हिसाब से नीतीश की पार्टी ने अपनी लोकप्रियता के हिसाब से शानदार प्रदर्शन किया है।

JDU, JDU Tweet, Nitish Kumar Tweet,
जेडीयू के ट्विटर हैंडल से उस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।

बीजेपी होगी सबसे बड़ी पार्टी!

जेडीयू ने भले साफ कर दिया था कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन अभी NDA गठबंधन की ओर से इसका औपचारिक ऐलान किया जाना बाकी है। अभी से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि एनडीए में सीएम को लेकर खींचतान हो सकती है क्योंकि भले ये चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा गया था, लेकिन बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है। रुझानों में बीजेपी 90 से अधिक सीटों पर आगे है और अगर यही नतीजे रहे तो प्रदर्शन के हिसाब से बीजेपी सीएम पोस्ट के लिए दावा कर सकती है।

चिराग पासवान का भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन

वैसे उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन तो चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी किया है। कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली यह पार्टी 21-22 सीटों पर आगे चल रही है। अगर रिजल्ट ऐसा ही रहा तो यह LJP का शानदार प्रदर्शन होगा और ऐसे में एलजेपी भी सीएम नहीं तो डिप्टी सीएम के लिए दावा ठोकेगी। वैसे चिराग पासवान को भी सीएम बनाए जाने की चर्चा पूरे चुनाव में हुई थी। इन सब अटकलों के बीच जेडीयू का नीतीश को ही मुख्यमंत्री बताना एक बड़ा संकेत है।

अभी तक कुछ ऐसी है तस्वीर

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर जारी मतगणना के रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 199 सीटों पर बढ़त बना रहा है। वहीं, आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन मात्र 38 सीटों पर आगे दिख रहा है।

बिहार चुनाव: दोपहर 2:00 बजे तक की स्थिति

202
एनडीए सीटें
सत्ता में वापसी पक्की
122
जरूरी बहुमत
80 सीट ज्यादा मिली
मुख्य गठबंधनों की स्थिति
91
भाजपा सीटें
सबसे बड़ी पार्टी
79
जदयू सीटें
दूसरी बड़ी पार्टी
27
राजद सीटें
मुख्य विपक्ष
4
कांग्रेस सीटें
बड़ा नुकसान
समय के साथ रुझान और प्रभुत्व
+16
सुबह 11:30 से
दोपहर 2:00 तक वृद्धि
83.1%
एनडीए का हिस्सा
243 में से 202 सीट
31
छोटे दल + अन्य
एआईएमआईएम, लेफ्ट
37.4%
भाजपा अकेले
91/243 सीटों पर
जनसत्ता InfoGenIE