मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के सदस्यता अभियान प्रमुख शिवराज सिंह चौहान देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘नेहरू एक अपराधी थे। जब भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तानी आदिवासियों को कश्मीर से भगा रहे थे तभी नेहरू जी ने सीजफायर घोषित करवा दिया। उस वक्त एक तिहाई कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में था, यदि उस वक्त कुछ दिन और सीजफायर नहीं हुआ होता तो पूरा कश्मीर हमारे पास होता।’
चौहान ने कहा, ‘उनका दूसरा अपराध आर्टिकल 370 था, एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान यह सिर्फ अन्याय नहीं बल्कि देश के खिलाफ अपराध है।’ इसके बाद शिवराज ने राहुल के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने रविवार (11 अगस्त) को कहा, ‘पिछले आम चुनाव में वंशवाद की राजनीति नकार दी गई लेकिन कांग्रेस ने इससे कोई सीख नहीं ली और वह अब भी चाहती है कि पार्टी का नेतृत्व राहुल गांधी और सोनिया गांधी करें। बीजेपी ने एक मिसाल कायम की क्योंकि उसके नेता स्वाभाविक रूप से पार्टी में उभरे जबकि कांग्रेस एक परिवार से आगे नहीं बढ़ पाई।’
National Hindi News, 11 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5966188273001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सीखना नहीं चाहती। यह हैरान करने वाला है कि सीडब्ल्यूसी अब भी चाहती है कि पार्टी का नेतृत्व राहुल गांधी और सोनिया गांधी करें।’ बता दें कि कांग्रेस में स्थायी अध्यक्ष का चुनाव होने तक सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी। चौहान ने दावा किया कि कांग्रेस को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नेता चुनना चाहिए और अगर वह ऐसा करने में विफल रही तो पार्टी को कोई नहीं बचा सकता।