जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। यादव ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। तेज प्रताप यादव का आरोप है कि उन्हें यह धमकी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेणु यादव ने दी है।
तेज प्रताप ने कहा है कि संतोष रेणु यादव ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
तेज प्रताप यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखा है और अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पटना के सचिवालय पुलिस स्टेशन में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
‘फोन कॉल ने चुनाव जीत सुनिश्चित की’, जीतन राम मांझी के वायरल वीडियो पर बिहार में घमासान
तेज प्रताप ने क्या कहा?
तेज प्रताप यादव ने शिकायत में कहा है कि उन्होंने संतोष रेणु यादव को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया था लेकिन वह पार्टी की विचारधारा के खिलाफ चले गए। आरोप लगाया गया है कि संतोष रेणु यादव ने नौकरी दिलाने और अन्य फायदा देने का वादा कर लोगों से पैसे ऐंठे।
तेज प्रताप यादव ने कहा है कि पार्टी की ओर से रेणु को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह लगातार गुमराह करते रहे। इसके बाद पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने रेणु को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
तेज प्रताप यादव ने यह आरोप भी लगाया है कि पार्टी से निकाले जाने के बाद रेणु यादव ने फेसबुक और यूट्यूब पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और उन्हें धमकी दी। हालांकि संतोष रेणु यादव ने आरोपों का खंडन किया है और इन्हें पूरी तरह झूठा बताया है।
संतोष रेणु यादव ने दिया जवाब
संतोष रेणु यादव ने आरोप लगाया है कि वह लगातार सवाल उठाते रहे इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने यह भी कहा कि तेज प्रताप यादव और उनके भाई तेजस्वी यादव समुदाय के अन्य युवा नेताओं को आगे बढ़ने नहीं देते
तेज प्रताप यादव ने राजद और परिवार से निकाले जाने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी जेजेडी का गठन किया था। उन्होंने 43 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और वह खुद भी महुआ सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन पार्टी को कोई जीत नहीं मिली।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया है कि उन्हें तेज प्रताप यादव का पत्र मिला है और इस मामले की जांच की जा रही है।
छह साल में बना रोपवे, 13 करोड़ रुपये हुए खर्च…, ट्रायल में ही टूट गया रोहतास का ‘विकास’
