बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी हर हाल में पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अप्रैल 2026 में होने हैं।
तेज प्रताप यादव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में तमाम सवालों के जवाब दिए। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला डॉक्टर का हिजाब हटाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।
जेजेडी की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर तेज प्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी ने हाल ही में कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए हैं।
दिल्ली क्यों आए हैं सीएम नीतीश कुमार, बेटे के राजनीति में आने को लेकर लेंगे फैसला?
जेजेडी अध्यक्ष ने कहा, ‘पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है। हमने उत्तर प्रदेश में अध्यक्ष की नियुक्ति की है और पश्चिम बंगाल में ऐसा करने जा रहे हैं।’ तेज प्रताप यादव ने कहा कि जेजेडी केरल में भी पार्टी के किसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देगी। उन्होंने कहा कि जेजेडी पूरे देश में अपना परचम लहराएगी।
तेज प्रताप ने कहा कि यह तय है कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में हर हाल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी हालांकि उन्होंने सीटों की संख्या के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
तेज प्रताप यादव को लालू प्रसाद यादव ने परिवार और पार्टी से बाहर निकाल दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने न सिर्फ खुद बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ा बल्कि 43 सीटों पर उम्मीदवार भी उतारे। हालांकि तेज प्रताप यादव चुनाव हार गए और उनकी पार्टी को भी कोई कामयाबी नहीं मिली।
