जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने वालों का तांता लगा हुआ है। देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास ने पीडीपी सांसदों के कुर्ता फाड़ने पर तंज कसते हुए कहा, “आज ही घंधा बंद हुआ और आज ही बुआ महबूबा मुफ्ती के ये भतीजे कपड़े फाड़ कर भिखारी हो भी गए?” वहीं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह काम सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी ही कर सकते थे। उन्होंने कहा कि आज का निर्णय इतिहास के पन्नों में साहसिक फैसले के रूप में दर्ज होगा। जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने जेडीयू से धारा 370 के बिल पर पार्टी के स्टैंड पर फिर से विचार करने की बात कही है। बता दें कि जेडीयू जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर सरकार के साथ नहीं है।
क्या बोले कुमार विश्वास: कवि Dr Kumar Vishwas ने कश्मीर मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद लिखा- “दिल पर चट्टान रख कर ट्वीट कर रहे हो ना बौने? हमने जब सेना के समर्थन में वीडियो बनाया तब तो अपने घर पर पालित अमानती कुत्तों से हमको घेर कर मारने की कह रहे थे,अब क्या हुआ? चादर फटी तो प्रसाद लूटने आ गए सबूत मांगने वाले? इतिहास का कूड़ेदान हर दगाबाज देशद्रोही की प्रतीक्षा में है। इसके बाद उन्होंने पीडीपी सांसद द्वारा सदन में ही कुर्ता फाड़ने पर महबूबा मुफ्ती पर तंज कसते हुए कहा- आज ही घंधा बंद हुआ और आज ही बुआ (महबूबा) के ये भतीजे कपड़े फाड़ कर भिखारी हो भी गए।
National Hindi News, 05 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष का बयान: स्वतंत्र देव सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा- जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है और सारा का सारा है। सभी राष्ट्रभक्त भारतीयों के लिए गौरवमयी क्षण, वर्षों से कलंक Article 370 का ध्वस्तीकरण भारत माता का ललाट ऊंचा करने वाला है। अब एक ही संविधान, एक ही प्रथान और एक ही निशान। जय हिंद..भारत माता की जय।
प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट: शिवेसना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि ईमानदारी से, अमित शाह और नरेंद्र मोदी जी ही यह काम कर सकते थे। उन्होंने आगे लिखा कि मैं अतीत में आलोचनात्मक रही हूं लेकिन आज का फैसला ऐतिहासिक और साहसी है। वे एक राष्ट्र, एक संविधान। जय हिन्द।
क्या बोले अजय आलोक: जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि देश हित में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार जी से अपील हैं की धारा 370 पर जो बिल आया हैं उसपर पार्टी के पूर्व के स्टैंड पर फिर से विचार होना चाहिए। देश और बिहार की जनता और जम्मू कश्मीर और लद्दाख़ की जनता की भावनाओं का सम्मान सर्वोपरि हैं उसको ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाए।