Jammu-Kashmir, PoK Terror Camps, Indian Army Attack: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के नजदीक तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग से भारी नुकसान हुआ। इसके बाद भारतीय सेना ने पलटवार किया। इसी सिलसिले में अब जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का एक बयान भी सामने आया है। उन्होंने आतंकियों को सीधे शब्दों में चेतावनी दी है। मलिक का एक वीडियो भी सामने आया है।

मलिक ने दहशतगर्दों को दी खुली चेतावनीः मलिक ने कहा, ‘इंडियन आर्मी तोपों का इस्तेमाल कर आतंकियों को निशाना बना रही है। पीओके में मौजूद आतंकी कैंपों को निशाना बनाया जाएगा। टेररिस्ट कैंप्स को हम बर्बाद कर देंगे और अगर ये बाज नहीं आए तो हम अंदर जाएंगे।’

दो जवान शहीद हुए थे सीजफायर उल्लंघन मेंः गौरतलब है कि तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया था, जिसमें दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे। वहीं इसमें एक आम नागरिक की भी मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। इस हमले में दो गोशालाएं भी तबाह हो गई थीं, जिनमें कई पशु थे। इसके अलावा एक चावल गोदाम और कुछ वाहन भी बुरी तरह नुकसान के शिकार हो गए थे। यह फायरिंग आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ कराने के लिए की गई थी।

Hindi News Today, 21 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

बौखलाया हुआ है पाकिस्तानः इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर में ताबड़तोड़ हमले किए और कई आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया। पाकिस्तान कश्मीर से आर्टिकल 370 के तहत मिले विशेष दर्जे को छीने जाने के बाद से ही बौखलाया हुआ है।