महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा है, उन्होंने जोर देकर बोला है कि महायुति में सब कुछ सही चल रहा है और असल दिक्कत तो विपक्षी पार्टियों को हो रही है।

असल में पिछले कुछ महीनों में कई मौकों पर एकनाथ शिंदे ने राजधानी दिल्ली का दौरा किया है। कुछ मौकों पर वे महाराष्ट्र में अपने गांव भी गए उनकी उन मुलाकातों को लेकर विपक्षी पार्टियों में निष्कर्ष निकला कि महाराष्ट्र में सरकार के बीच में सब कुछ सही नहीं चल रहा है, देवेंद्र फड़नवीस के साथ रिश्ते तनावपूर्ण हो चुके हैं।

अब उन अटकलों को लेकर एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए बड़ी बात बोली है। वे कहते हैं कि महायुति में सब कुछ सही चल रहा है, कोई दिक्कत नहीं है। ये तो विपक्ष की पार्टी हैं जिनको बहुत ज्यादा असहजता हो चुकी है। वे आगे कहते हैं कि क्या उन लोगों से मिलना गलत है जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के सपने को पूरा किया, जिन्होंने अनुच्छेद 370 को जम्मू कश्मीर में समाप्त किया या फिर जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाया।

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने जोर देकर बोला है कि विपक्षी पार्टियों को जो सोचना है वो सोच सकते हैं, मैं कभी भी बिना काम के कहीं नहीं जाता हूं। अपनी दिल्ली मुलाकातों को लेकर भी उन्होंने साफ कहा है कि उन्हें महाराष्ट्र के विकास को लेकर चर्चा करनी थी, इसी वजह से उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हुई थी।

ये भी पढ़ें- बिना नाम लिए ट्रंप को खूब सुनाया