CM Yogi On Waqf Bill: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वक्फ बोर्ड पर तीखा हमला करते हुए उस पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया और कहा कि सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों पर उसके मनमाने दावे अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। योगी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या यह वक्फ बोर्ड है या भू-माफिया बोर्ड है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में माफियागिरी नहीं चलेगी।

प्रयागराज में निषादराज गुहा जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज जैसी पौराणिक जगह को अपनी पहचान मिले क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था। वक्फ के नाम पर उन्होंने प्रयागराज और अन्य शहरों में भी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे, तो वक्फ बोर्ड मनमाने ढंग से बयान दे रहा था कि प्रयागराज में कुंभ की जमीन भी वक्फ की जमीन है। क्या यह वक्फ बोर्ड है या भू-माफिया बोर्ड है?’

पीएम मोदी और अमित शाह की योगी ने की तारीफ

मुख्यमंत्री ने वक्फ बोर्ड की कथित अनियमितताओं के खिलाफ विधायी कार्रवाई करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी सराहना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘अब प्रदेश में माफियागिरी नहीं चलेगी। हम प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाकर के वेलफेयर के कार्य के साथ ये सभी बोर्ड जुड़े इसके लिए वक्फ बोर्ड से संबंधित एक अत्यंत महत्वपूर्ण अधिनियम को संसद में लोकसभा में पारित किया है। आज यह राज्यसभा में भी पारित होगा।’

राहुल का मोदी सरकार पर हमला

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लोकसभा में बहुमत से पारित किए जाने के एक दिन बाद राज्यसभा में पेश किया गया। निचले सदन में 12 घंटे की बहस हुई। इसके बाद विधेयक को पारित किया गया। इस विधेयक का उद्देश्य 1995 के अधिनियम में संशोधन करके भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार करना है। इसका मकसद पिछले अधिनियम की कमियों को दूर करना और वक्फ रिकॉर्ड के मैनेजमेंट में टेक्नोलॉजी की भूमिका को बढ़ाना है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने निकाला ट्रंप कनेक्शन