दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 648 मरीजों की पुष्टि हुई, जो पिछले ढाई महीनों में सबसे कम है। वहीं, 86 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर एक फीसदी से नीचे आ गई है, जो 19 मार्च के बाद पहली बार सबसे कम है। रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 946 मामले आए थे और 78 लोगों की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 1.25 फीसदी पर आ गई थी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी में सोमवार को संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत पर आ गई। यह 19 मार्च को 0.90 फीसदी थी।
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कुल मामले 14,26,240 हो गए हैं जबकि 24,237 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। उसमें बताया गया है कि दिल्ली में मृत्यु दर 1.7 फीसदी है। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11,040 है। 4784 मरीजों का इलाज अस्पतालों और कोविड देखभाल केंद्रों में चल रहा है जबकि 5374 मरीज घर में पृथकवास में हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटों में 1622 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13.89 लाख हो गई है। उसमें बताया गया है कि दिल्ली में एक दिन में करीब 9758 लोगों को टीका लगाया गया है।
देश में कोरोना विषाणु संक्रमण के प्रतिदिन दर्ज किए जाने वाले नए मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को ग्यारह बजे तक 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के 1,26,500 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 2,716 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई।
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण को महत्त्वपूर्ण बताते हुए सोमवार को कहा कि रूस के, कोविडरोधी टीके स्पूतनिक वी की पहली खेप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जून में मिलने की संभावना है। जिसे संबंधित कंपनी 20 जून के बाद आयात करेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में अभी म्यूकरमायकोसिस (कवक संक्रमण) के 944 मामले हैं। इनमें से 300 मरीजों का केंद्र सरकार के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल राजधानी के एक स्कूल में मौजूद थे जहां उन्हें पत्रकारों एवं उनके परिवारों के लिए एक विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा-हमने इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए की है। पत्रकारों की ओर से, उनके लिए एक विशेष अभियान शुरु करने की मांग की गई थी। यहां 18 से अधिक सभी उम्र के लोगों को टीका लगेगा। उन्होंने सभी पत्रकारों से यहां टीका लगाने का आग्रह किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा-सभी राज्य टीका खरीदने की पूरी कोशिश कर चुके हैं, लेकिन कोई सफल नहीं हुआ।