आतंकी गतिविधि से कथित रूप से प्रभावित होकर आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा आईआईटी गुवाहाटी के छात्र को शनिवार शाम असम के हाजो में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आईएसआईएस इंडिया के प्रमुख हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी और उसके सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेहान को बांग्लादेश से पार करने के बाद धुबरी जिले में गिरफ्तार किया गया था। उसके चार दिन बाद आईआईटी छात्र को पकड़ा गया।
पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, “आईएसआईएस के प्रति निष्ठा जताने वाले आईआईटी गुवाहाटी के छात्र को यात्रा के दौरान हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।” अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) कल्याण कुमार पाठक ने कहा, “एक ईमेल मिलने के बाद हमने कंटेंट की प्रामाणिकता की पुष्टि की और जांच शुरू की।” यह ईमेल छात्र ने भेजा था, जिसमें उसने दावा किया था कि वह आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा है।
पाठक ने कहा कि तुरंत आईआईटी-गुवाहाटी अधिकारियों से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि छात्र दोपहर से “लापता” था और उसका मोबाइल फोन भी बंद था। उन्होंने बताया कि वह चौथे वर्ष का छात्र है और दिल्ली के ओखला का रहने वाला है। एएसपी ने कहा कि उसकी तलाश शुरू की गई और शाम को स्थानीय लोगों की मदद से उसे गुवाहाटी से लगभग 30 किमी दूर हाजो इलाके से पकड़ लिया गया। पाठक ने कहा, ”हम ईमेल के मकसद की पुष्टि कर रहे हैं।”