राजस्‍थान के सीकर में कोचिंग इंस्‍टीट्यूट के संचालक ने आईआईटी की संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा पास करने पर एक छात्र को बीएमडब्‍ल्‍यू कार गिफ्ट में दे दी। समर्पण इंस्‍टीट्यूट के डॉ. आरएल पूनिया ने छात्र तन्‍मय शेखावत को कार गिफ्ट की। उन्‍होंने दो साल पहले ही यह कार खरीदी थी। इस कार की कीमत 28 लाख रुपये के करीब है। कार पाने वाले तन्मय ने बताया कि इंस्‍टीट्यूट के डायरेक्‍टर ने कहा था कि जो IIT-JEE में टॉप-20 में रैंक लाएगा। उसे वे अपनी बीएमडब्‍ल्‍यू कार देंगे। उन्‍होंने अपना वादा निभाया।

डबल से ज्‍यादा बढ़ाई गई IIT की फीस, अगले सेशन से 90 हजार की जगह देने होंगे 2 लाख

तन्‍मय ने परीक्षा में 11वां पायदान हासिल किया। हालांकि तन्मय का कहना है कि वह यह कार लेने का इच्छुक नहीं है। क्योंकि जिसकी शिक्षा की बदौलत उसने जेईई में यह उपलब्धि हासिल की है। उस गुरू से कुछ लेने की बजाय दक्षिणा के तौर पर कुछ देना ज्यादा बेहतर था। तन्‍मय आईआईटी बॉम्‍बे से कंप्‍यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं। उनके पिता सरकारी स्‍कूल में बायोलॉजी के अध्‍यापक हैं। तन्‍मय के परिवार के पास कोई वाहन नहीं था। परिवार का कहना है कि अब वह गाड़ी चलाना सीखेगा।

आईआईटी जेईई एडवांस का परिणाम जारी, टॉप 3 में जयपुर के 2 छात्र

इस साल आईआईटी जेईई एडवांस रिजल्‍ट में राजस्‍थान के छात्रों का दबदबा रहा। पहले पायदान पर जयपुर के अमन बंसल रहे। वहीं जयपुर के ही कुणाल गोयल तीसरे नंबर पर रहे। कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाली रिया सिंह लड़कियों में टॉप पर रहीं।

IIT-JEE Mains परीक्षा में पास करने के बावजूद कोटा में छलांग लगाकर लड़की ने दे दी जान