बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले के एक और मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पांच साल की जेल की सजा हुई है। लालू यादव की इस सजा के बाद उनकी पार्टी और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि यदि लालू यादव बीजेपी से हाथ मिला लिए होते तो राजा हरिश्चंद्र कहलाते।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता लालू यादव, बीजेपी और आरएसएस से लड़ने के कारण ये सजा भुगत रहे हैं। वो कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। राजद नेता ने कहा- “अगर लालू जी ने बीजेपी से हाथ मिलाया होता तो उन्हें राजा हरिश्चंद्र कहा जाता, लेकिन आज वो आरएसएस-बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं। इसलिए उन्हें कारावास का सामना करना पड़ रहा है। हम इससे नहीं डरेंगे”।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे देश में चारा घोटाले के अलावा कोई घोटाला नहीं हुआ है। बिहार में लगभग 80 घोटाले हो चुके हैं लेकिन सीबीआई, ईडी, एनआईए कहां है? देश में एक ही घोटाला और एक ही नेता है।
राजद नेता ने कहा कि वो कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। यह अंतिम फैसला नहीं है। हाईकोर्ट है, सुप्रीम कोर्ट है। उन्होंने कहा- “हमने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी है और हमें उम्मीद है कि निचली अदालत का फैसला हाईकोर्ट में बदलेगा”।
बता दें कि कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पिछले हफ्ते चारा घोटाले के एक और मामले में दोषी ठहराया गया था। इसमें डोरंडा कोषागार से 139.5 करोड़ रुपये की अवैध निकासी शामिल है। तब लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे। सोमवार को इसी मामले में पांच साल की सजा और 60 लाख रुपये का फाइन लगाया गया है। इसमें लालू यादव को 39 अन्य लोगों के साथ दोषी पाया गया था। चारा घोटाले से जुड़ा एक और मामला पटना की सीबीआई कोर्ट में लंबित है। यह मामला भागलपुर कोषागार से अवैध रूप से पैसे निकालने से संबंधित है।