कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। भारत में भी कोरोना संक्रमण धीमे-धीमे फैल रहा है और संक्रमण की चपेट में आए लोगों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। तेलंगाना में शनिवार को इस खतरनाक वायरस से संक्रमित एक 74 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। जिसके बाद रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन इस वायरस के खौफ से उनके अंतिम संस्कार में परिवार का कोई भी शख्स मौजूद नहीं था। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शव को दफनाया।
इस वायरस के संक्रमण से होने वाली तेलंगाना में यह पहली मौत है। 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के दौरान दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि किसी भी शवयात्रा में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में परिवारवालों को नहीं जाने दिया गया और केवल स्वास्थ्यकर्मियों की मौजूदगी में उन्हें दफनाया गया। इस दौरान उनका परिवार घर में क्वारंटाइन था।
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि बुजुर्ग की मौत के बाद जानकारी मिली थी कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्हें अस्पताल लाए जाने के बाद इसका पता चला था। इसके अलावा मृतक को और भी कई बीमारियां थीं।
मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हो गई है। सभी मरीजों को क्वारंटाइन कर उनका इलाज किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के केसीआर ने दावा किया है कि अगले 9 दिन में राज्य कोरोनावायरस के संक्रमण से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने रविवार को कहा कि तेलंगाना में अभी 70 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इलाज के बाद इनमें से 11 का टेस्ट निगेटिव आया। इन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 58 मरीजों का इलाज चल रहा है। विदेश से लौटे 25 हजार 937 लोग निगरानी में हैं। इनके क्वारैंटाइन का समय 7 अप्रैल को पूरा होगा। अगर आगे कोई नया मामला नहीं आता है तो राज्य 7 अप्रैल तक कोरोना मुक्त घोषित होगा।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?