महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर एक बड़ा हादसा हुआ है। ये घटना लोनावाला ओवरब्रिज पर हुई। एक एक्सीडेंट के बाद तेल टैंकर पलटने के कारण उसमे आग लग गई और इसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा इस घटना में दो लोग घायल भी हो गए। बता दें कि आग इतनी भयावह है कि अभी भी उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है।

जानवर की वजह से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि टैंकर पुणे से मुंबई जा रहा था। अचानक एक्सप्रेसवे पर एक जानवर आ जाता है और उसे बचाने के चक्कर में टैंकर पलट जाता है। जैसे ही टैंकर पलटता है, तुरंत उसमे आग लग जाती है। इस दौरान उसके चपेट में आने के कारण चार लोगों की मौत हो जाती है और 2 लोग घायल हो गए।

बता दें कि इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि लोनावाला ओवरब्रिज पर तेल टैंकर में आग लगने से गाड़ी धू-धू कर जल रही है। देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। मौके पर फंसे लोगों की चीख पुकार मच गई। एक्सप्रेसवे पर आने जाने वाले लोग भी दहशत में आ गए।

बता दें कि घटना के तुरंत बाद IRB रेस्क्यू वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन वहां मौजूद क्रेन भी आग की चपेट में आ गया। हालांकि कुछ देर बाद क्रेन पर लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझा दिया।

लोनावाला और खंडाला के बीच घटी घटना

एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह घटना लोनावाला और खंडाला के बीच घटी। टैंकर में रासायनिक पदार्थ भरा था। उन्होंने कहा, “दुर्घटना होने के बाद टैंकर में आग लगी और रसायन में विस्फोट होने से अंगारे निकलने लगे और सड़क पर चल रहे वाहनों पर गिरने लगे। सड़क पर चल रहे चार वाहन चालक इस घटना में घायल हो गये, जिसमे से तीन की मौत हो गई।” बता दें कि टैंकर में सवार एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। इस घटना के बाद हडकंप मच गया।