देश में राजनीतिक दलों की सूची में एक नए दल हिंदू साम्राज्य पार्टी का नाम भी जुड़ गया है। पार्टी का नेतृत्व कर रहे वकील हरि शंकर जैन ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य बस सत्ता हासिल करना नहीं है। वे जोड़तोड़ कर राजनीति में मंत्री बनने नहीं आए हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी अगले साल होने वाले यूपी चुनाव में चुनाव लड़ेगी।

गौरतलब है कि इस पार्टी का गठन सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकीलों ने किया है। पार्टी के नेता हरि शंकर जैन, जो खुद वकील हैं, ने बताया, ‘हमारी पार्टी ही है जो नीतियों पर चलेगी। हम जोड़तोड़ की राजनीति नहीं करेंगे। अमूमन पार्टियां ऐसा करती हैं , कुछ विधायक आ जाने पर समर्थन के बदले मंत्री पद मांग लेती हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे। हमारी पार्टी का कोई भी नेता दूसरी पार्टी की सरकार में मंत्री पद नहीं लेगा। साथ ही देश जब तक हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता तब तक पार्टी अपना काम करती रहेगी।’

नेता ने कहा कि उनके लिए पहले संस्कार हैं न कि सरकार। देश में जब तक पार्टियों के साथ नैतिकता और धर्म का ज्ञान नहीं होगा तब तक पार्टी बेकार है। उन्होंने कहा कि उनका दल न तो किसी पार्टी की सरकार में शामिल होगा न ही गठबंधन का हिस्सा बनेगा।

बता दें कि आज समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि जब से भाजपा सत्ता में आई तब से जनता को महंगाई और अपराध के दर्द से रोज गुजरना पड़ रहा है, लेकिन सपा की सरकार बनने पर जनता का दुख दर्द दूर होगा।

शुक्रवार को सपा मुख्‍यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा, ”भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है, तबसे राजनीति में घोर गिरावट नज़र आई है, उत्तर प्रदेश में वैचारिक प्रदूषण भी खूब बढ़ा है, जनता के कष्टों का निवारण तो हुआ नहीं उल्टे उसको मंहगाई और अपराध के दर्द से रोज ही गुजरना पड़ रहा है, समाजवादी सरकार बनने पर ही जनता के दुःख दर्द दूर हो सकेंगे।”

यादव ने आरोप लगाया, ”भाजपा राज में जनसामान्य की कहीं सुनवाई नहीं है, सत्ता के संरक्षण में अपराध, लूट और अपहरण की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, मुख्यमंत्री जी का जीरो टॉलरेंस का दावा बस दावा ही बनकर रह गया है और लगता ही नहीं है कि भाजपा सरकार का सच्चाई से भी कोई रिश्ता है।”