हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रहते शिमला में हैं, लेकिन अपने कुर्ते सिलवाने के लिए वह अक्सर इंदौर का रुख करते हैं। दरअसल जयराम ठाकुर को इंदौरी फैशन के कुर्ते पसंद हैं। इंदौर के मशहूर पहलवान टेलर के पारंपरिक नी-फिटिंग और नेहरु-मोदी स्टाइल जैकेट पसंद उनको खास पसंद हैं। जयराम ठाकुर पिछले 10 साल से इंदौर के पहलवान टेलर से ही अपने कुर्ते पायजामे सिलवा रहे हैं। वह हर 6 महीने में इंदौर आते हैं और अपना नाप देकर जाते हैं। पत्रिका न्यूज की खबर के अनुसार, हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परिवार सहित 2 दिन के लिए इंदौर दौरे पर आए थे। इस दौरान भी वह पहलवान टेलर की दुकान पर गए और अपना नाप दिया। इस दौरान जयराम ठाकुर बिना किसी ताम-झाम के पहुंचे थे और उनके साथ सिर्फ एक पुलिसकर्मी मौजूद था।
पहलवान टेलर्स के राजेश मकवाना का कहना है कि कई साल पहले इंदौर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक थी, तब बलदेव सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय ने ठाकुर से मुलाकात करायी थी। तब जयराम ठाकुर एक जोड़ी कुर्ता पायजामा लेकर गए थे, लेकिन इस कुर्ते पायजामे की फिटिंग और सिलाई उन्हें इतनी पसंद आयी कि उसके बाद से वह लगातार यहीं से ही अपने कुर्ते पायजामे सिलाने आते हैं। राजेश मकवाना के अनुसार, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नी-टच कुर्ता और पेंट-पायजामा खास पसंद है। जयराम ठाकुर अधिकतर लिनेन के कपड़े पहनते हैं और कभी-कभी कॉटन भी इस्तेमाल करते हैं। वे जैकेट के भी खास शौकीन हैं। जयराम ठाकुर को अक्सर ब्राइट रंग के कपड़ों में देखा जाता है। नारंगी, पीला और हल्का गुलाबी रंग उन्हें खूब भाता है।
वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि उन्हें इंदौर अच्छा लगता है और वह लगातार यहां आते रहते हैं। शहर साफ-सुथरा है, अच्छे धार्मिक स्थल हैं और यहां उनके कई राजनैतिक साथी भी हैं। उन्होंने बताया कि यहां का कुर्ता पायजामा अच्छा लगता है, इसलिए यहीं बनवाते हैं। बता दें कि जयराम ठाकुर बीते शनिवार इंदौर पहुंचे थे और सोमवार को उन्हें महाकाल के दर्शन करने थे, लेकिन हिमाचल में भूस्खलन हो जाने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। जयराम ठाकुर हिमाचल के सिराज से 4 बार विधायक रह चुके हैं और पहली बार सीएम की कुर्सी पर पहुंचे हैं।