Haryana News: हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने हरियाणा BJP प्रमुख मोहन लाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ कसौली के कथित गैंगरेप के मामले में सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए केस रद्द करने की याचिका दाखिल कर दी है। एक तरफ जहां हिमाचल पुलिस ने केस रद्द करने की याचिका लगाई है तो दूसरी ओर हरियाणा पुलिस ने कथित तौर पर पीड़ित महिला के खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया है।
हरियाणा पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उस पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, हिमाचल पुलिस ने पिछले हफ़्ते नालागढ़ कोर्ट में केस को रद्द करने की याचिका लगाते हुए रिपोर्ट पेश की थी, इसमें कहा गया कि कथित पीड़िता और गवाहों के बयान विरोधाभासी थे और बडोली और मित्तल के खिलाफ कोई पुष्ट सबूत नहीं था।
पीड़िता के बयान में अलग-अलग बयानबाजी
अब कथित अपराध के लगभग एक साल बाद पिछले साल दिसंबर में कसौली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया था कि जुलाई 2023 में यह अपराध हुआ था। हिमाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता और आरोपी समेत 18 लोगों के बयान दर्ज किए, लेकिन पीड़िता और दो मुख्य गवाहों के बयानों में विसंगतियां पाई गईं।
सिंगर रॉकी मित्तल की शिकायत पर दर्ज हुई FIR
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने मेडिकल जांच से इनकार कर दिया था और उसके दावों को लेकर जब होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो कोई सबूत मिला ही नहीं। हिमाचल पुलिस ने मामला वापस ले लिया, जबकि हरियाणा पुलिस ने रॉकी मित्तल की शिकायत पर महिला और तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसमें आरोप लगाया गया कि महिला ने बलात्कार के मामले में समझौता करने के बदले में उनसे 50 लाख रुपये ऐंठने की कोशिश की थी। पंचकूला के सेक्टर 5 थाने में मंगलवार को FIR दर्ज की गई।
सितंबर 2024 में गैंगरेप मामले में शिकायतकर्ता और उसके सहयोगी से फोन कॉल का हवाला देते हुए सिंगर रॉकी मित्तल ने आरोप लगाया कि महिला ने उन्हें और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली को हनी ट्रैप मामले में फंसाने की धमकी दी थी। उसन अमित बिंदल पर भी इसी तरह की धमकियां देने का आरोप लगाया है। रॉकी मित्तल ने आरोप लगाया है कि उसने मुझे 9 और 10 सितंबर 2024 को फोन किया था। एक मीटिंग में पैसे की मांग की थी।
‘वह अपने रथ से कभी नीचे नहीं उतरते’, हरियाणा के भाजपा मंत्री अनिल विज ने सीएम सैनी पर साधा निशाना
डीजीपी के पास दर्ज कराई है शिकायत
सिंगर ने बताया कि उन्होंने 14 सितंबर 2024 को हरियाणा के डीजीपी के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी और बाद में 18 सितंबर को पंचकूला के सेक्टर-5 पुलिस स्टेशन को सूचित किया था। मित्तल ने आगे दावा किया कि आरोपियों ने लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके वीडियो क्लिप बनाए थे।
सिंगर ने बताया कि उन्होंने गोवा और दिल्ली जैसी अलग-अलग जगहों पर हमें फंसाने की कोशिश की, लेकिन हमारी साफ-सुथरी छवि के कारण वे सफल नहीं हो सके। 13 दिसंबर, 2024 को दर्ज सामूहिक बलात्कार की प्राथमिकी में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था, कि मित्तल ने उसे अपने एक संगीत एल्बम में भूमिका देने का वादा किया था जबकि बडोली ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। हरियाणा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।