Jammu and Kashmir Issue: केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 पर ऐतिहासिक फैसले के बाद भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। मंत्रालय के आदेश के बाद मथुरा में  अलर्ट जारी किया गया है। छह अगस्त को जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद किसी भी संभावित अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गृह मंत्रालय से यह ताजा परामर्श जारी किया गया है।

जारी किया गया हाई अलर्ट: मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था पहले से बढ़ा दी गई है। इसके अलावा राज्य पुलिस के अफसर खुद सड़कों पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। जहां अधिक भीड़-भाड़ रहती है वहां भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। आपको बता दें कि जिस इलाके में मिली जुली आबादी है वहां पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च किया है। धर्मस्थलों तथा अधिक संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दिया गया है।

National Hindi News, 06 August 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा: मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि जम्मु कश्मीर के हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर जिले भर में अलर्ट जारी किया गया है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के साथ-साथ सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई दी गई है। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में खास कर पुलिस बलों का पैदल मार्च कराया गया है।

सोमवार को राज्यसभा में पास हुआ था जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल: बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (5 अगस्त) सुबह अनुच्छेद 370 के सभी खंड निष्प्रभावी होने का संकल्प पत्र राज्यसभा में पेश किया था। इसके बाद राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को मंजूरी मिली थी। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया है, जहां से मंजूरी मिलने के बाद यह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास जाएगा। उनके हस्ताक्षर होते ही जम्मू-कश्मीर से लद्दाख अलग हो जाएगा और दोनों केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे।