सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ और कांग्रेस दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। दरअसल, दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच के इनपुट के मुताबिक कांग्रेस ऑफिस और सोनिया गांधी के घर के बाहर कुछ प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर सकते हैं, जिसके बाद कांग्रेस दफ्तर, सोनिया और राहुल गांधी के घर को छावनी में तब्दील में कर दिया गया। इस बीच न्यूज़ 24 चैनल पर एक टीवी डिबेट के दौरान एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा कि कहीं ऐसा तो नहीं लगा कि ED घुसने वाली है।
ऐसा तो नहीं लगा कि छापा पड़ा: एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल किया कि कहीं आपको पुलिस देखकर ऐसा तो नहीं लगा कि छापा पड़ा है, ईडी घुसने वाली है या कोई गिरफ्तारी तो नहीं होने वाली है? इसके जवाब में सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “एक बात तो साफ है कि इस सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों को तार-तार कर दिया है, इस सरकार से आप लोकतांत्रिक मर्यादाओं की उम्मीद नहीं रख सकते हैं।”
भाजपा लिटमस टेस्ट करती है: पुलिस क्यों आई थी इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “बीजेपी हिट एंड ट्रायल करती है, भाजपा लिटमस टेस्ट करती है, ये पार्टी पानी में पत्थर मार कर देखती है कि कितना पानी उछलेगा।” उन्होंने कहा, “हम मुख्य मुद्दों पर बात ना कर पाएं, महंगाई के मुद्दे पर 5 अगस्त को पीएम आवास का घेराव न कर पाएं, हमें डराने के लिए ये सब किया जा रहा है। लेकिन डरे तो हम अंग्रेजों से भी नहीं तो उनकी संतानों से क्या डरेंगे। हम नहीं डरने वाले।”
सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “सच बात ये है कि हमारे खिलाफ जिस तरह से सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है तो क्या उसके खिलाफ हम सड़कों पर नहीं आएंगे? क्या हम संविधान सम्मत विरोध दर्ज नहीं करेंगे?” उन्होंने कहा, “हमारे दफ्तरों को घेरा जाएगा, हमारे नेताओं के घरों को घेरा जाएगा। हमें इमरजेंसी से भी बदतर हालात में कर दिया जाएगा। बगैर बताए, बगैर किसी पूर्व सूचना और नोटिस के हमारे घर को छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, “वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि सुरक्षा बढ़ाई गयी है। अरे अगर आपकी सुरक्षा बढ़ायी जाएगी तो आपसे पूछा जाएगा ना? बगैर पूछे आप छावनी बना देंगे और उसके बाद ये भी नहीं कि हम विरोध व्यक्त करें?”