Ram Mandir Dhwajarohan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर में ध्वज फहराया। इस अवसर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। ध्वजारोहण समारोह में समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद को आमंत्रित नहीं किया गया। इस पर अब सियासत शुरू हो गई है। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार पर निशाना साधा है।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए इमरान मसूद ने कहा, “ऐसा है भाई दलित हैं तो वो इसलिए निमंत्रण नहीं दिया होगा। अब ये तो बड़ा दुर्भाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं और पीएम के आगमन पर लोकल सांसद को भी निमंत्रण ना हो तो इससे ज्यादा दुखदायी क्या हो सकता है और प्रधानमंत्री की हैसियत से प्रधानमंत्री जी आ रहे हैं तो सबसे पहला हक तो वहां के सांसद का है। लेकिन वो दलित हैं तो इसलिए उसे बुलाया ही नहीं। राहुल गांधी के अलावा भी उनको कोई देश में दिखाई नहीं दिया। आडवाणी भी दिखाई नहीं दे रहे होंगे।”
ये भी पढ़ें: कोविदार वृक्ष क्या है?
अवधेश प्रसाद ने निराशा व्यक्त की थी
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है, जबकि वे उसी शहर के मूल निवासी हैं। प्रसाद ने इस कार्यक्रम में शामिल न किए जाने पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा, “यहां जन्म लेने के बावजूद, मुझे वहां आमंत्रित नहीं किया गया। जनता ने मुझे यहां जिताया है, इसलिए मुझे कार्ड मिलना चाहिए था।” सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि “बाहरी लोग ज्यादा आ रहे हैं, जबकि स्थानीय लोगों को मौका ही नहीं मिला है।” उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें आमंत्रित किया गया तो वे नंगे पैर समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा, “वे हमें नजरअंदाज कर रहे हैं, यह बात सिर्फ ट्रस्ट के सदस्य ही जानते हैं।”
पीएम मोदी और मोहन भागवत ने रामलला के दर्शन किए
बता दें कि श्री राम मंदिर परिसर में राम दरबार पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन-पूजन व आरती की। यहां पुजारियों ने तीनों को राम नामी गमछा ओढ़ाया व प्रसाद दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर रामलला का भी आशीर्वाद लिया।
ये भी पढ़ें: ‘संघर्ष तो हमने बहुत किया लेकिन…’, राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल हुए इकबाल अंसारी
