Hasanpur Assembly Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव के आधिकारिक ऐलान में काफी कम वक्त बचा है। चुनाव आयोग इसको लेकर जल्द ही आधिकारिक ऐलान कर सकता है लेकिन इससे पहले सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है। बिहार चुनाव में हसनपुर सीट अहम होने वाली है। यहां से अभी तेज प्रताप यादव विधायक हैं लेकिन तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया है, कि वे इस बार भी विधानसभा चुनाव में ताल जरूर ठोकेंगे। हालांकि इस बार वे महुआ सीट से चुनावी मैदान में होंगे।

अनुष्का यादव वाले विवाद के बाद आरजेडी की फजीहत के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेज प्रताप यादव के पिता लालू प्रसाद यादव ने, तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। खास बात यह है कि तेज प्रताप यादव ने 2015 में आरजेडी के टिकट पर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जबकि 2020 में वे हसनपुर से चुनावी मैदान में उतरे थे।

आज की बड़ी खबरें

हसनपुर में तोड़ा था जेडीयू का हैट्रिक का सपना

हसनपुर विधानसभा सीट पर दो 2010 में जेडीयू के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2015 में भी जेडीयू का तीर चला था लेकिन 2020 में तेज प्रताप ने आरजेडी के टिकट पर इस सीट से उतरकर जेडीयू के हैट्रिक मारने के सपने को तोड़ दिया था। अब देखना यह होगा कि क्या इस बार इस सीट पर तेज प्रताप यादव जीत पाते हैं, या नहीं… क्योंकि 2020 में उनके नाम के साथ आरजेडी का नाम था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।

बरबीघा सीट पर रोमांचक है मुकाबला, पिछली बार 113 वोटों से तय हुए थे नतीजे

हसनपुर सीट का जातीय समीकरण

हजातीय समीकरण की बात करें तो हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में यादव, कुशवाहा, मुस्लिम और अति पिछड़ा वर्ग की निर्णायक भूमिका है। यादव-मुस्लिम समीकरण यहां पारंपरिक रूप से RJD को बढ़त देता रहा है, लेकिन 2020 के चुनाव में तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव ने यहां से जीत दर्ज की थी।

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
RJDतेज प्रताप यादव80991जीत
JDUराज कुमार रे59852हार
JAPLअर्जुन प्रसाद यादव9882हार

साल 2020 के विधानसभा चुनाव नतीजे

हसनपुर सीट के 2020 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो आरजेडी के टिकट पर तेज प्रताप यादव को जीत मिली थी। दूसरे नंबर पर राज कुमार रे रहे थे। तीसरे नंबर पर अर्जुन प्रसाद यादव रहे थे। तेज प्रताप यादव को 80991 वोट मिले थे। राज कुमार रे 59852 और अर्जुन प्रसाद यादव को 9882 वोट मिले थे।

इन 10 जिलों से निकल रही तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा, जानिए आरजेडी का कैसा रहा चुनावी प्रदर्शन

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
JDUराज कुमार रे80991जीत
RLSPविनोद चौधरी59852हार
JAPLअर्जुन प्रसाद यादव9882हार

साल 2015 के हसनपुर विधानसभा के नतीजे

2015 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो उस चुनाव में आरजेडी और जेडीयू और कांग्रेस का गठबंधन था। इसके तहत यह सीट जेडीयू प्रत्याशी राज कुमार रे को जीत मिली थी। दूसरे नंबर पर आरएलएसपी नेता विनोद चौधरी रहे थे। वहीं तीसरे नंबर पर सुनील कुमार पुष्पम रहे थे। राजकुमार रे को 63094, विनोद चौधरी को 33494 और सुनील कुमार पुष्पम को 19756 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
JDUराज कुमार रे80991जीत
RJDसुनील कुमार पुष्पम59852हार
INDअर्जुन प्रसाद यादव9882हार

साल 2010 के चुनाव नतीजे

2010 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो उस चुनाव में जेडीयू ने जीत दर्ज की थी। यह सीट जेडीयू प्रत्याशी राज कुमार रे को जीत मिली थी। दूसरे नंबर पर आरजेडी नेता सुनील कुमार पुष्पम रहे थे। वहीं तीसरे नंबर पर निर्दलीय अर्जुन प्रसाद यादव रहे थे। राज कुमार रे को 36767, सुनील कुमार पुष्पम को 33476 और अर्जुन प्रसाद यादव को 11479 वोट मिले थे।