हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार (6 अगस्त, 2022) को एक पुराना हिंदी गाना ‘लगा चुनरी में दाग’ गाकर महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं द्वारा काले कपड़े पहनकर विरोध-प्रदर्शन पर तंज कसा। उन्होंने कांग्रेस पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर दबाव बनाने के लिए हथकंडे अपनाने का भी आरोप लगाया।
शुक्रवार को महंगाई के खिलाफ काले कपड़ों में कांग्रेस नेताओं के विरोध के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा, “मुख्य समस्या यह है कि लगा चुनरी में दाग बचाऊं कैसे…बच जाऊं कैस। असली तकलीफ यह है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के कारण कांग्रेस ईडी पर दबाव बनाने के लिए सत्याग्रह का सहारा ले रही है।
विज ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी सत्याग्रह किया था, लेकिन उन्होंने कभी कोई घोटाला या चोरी छिपाने के लिए नहीं किया।’ उन्होंने आगे कहा कि एक समय था, जब कांग्रेस के नेता सफेद कपड़े पहनते थे, लेकिन काली करतूतों से उनके कपड़े काले हो गए। वो काले कपड़े डालकर जनता की मांगों की आड़ में ईडी पर दबाव डालना चाहते हैं।
ईडी की सोनिया और राहुल गांधी पर कार्रवाई को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि अगर यह पाक-साफ हैं तो फिर डरने की जरूरत क्या है। उन्होंने कहा कि आप जाइए, ईडी के सामने अपनी बात कही। अगर कुछ गलत होगा तो देश की अदालतें खुली हुई हैं। अगर कांग्रेस को देश के प्रजातंत्र पर भरोसा है।
अनिल विज ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी देश में ऐसा प्रजातंत्र बनाना चाहते हैं कि अगर ईडी नोटिस दे तो काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन कर दो, तो उसका नोटिस विड्रा हो जाएगा।
बता दें राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (6 अगस्त, 2022) को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने न सिर्फ नारेबाजी, मार्च, धरने और बैनर के माध्यम से विरोध जताया, बल्कि काले कपड़े पहनकर भी अपना विरोध व्यक्त किया। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी काले कपड़े पहने हुईं थी।
वहीं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने काले रंग का कुर्ता और इसी रंग का साफा भी बांध रखा था। लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी काले रंग की पैंट और शर्ट पहने हुए थे। जबकि दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने काले रंग की शर्ट पहन रखी थी। हुड्डा ने काले रंग की टोपी भी पहन रखी थी। इस दौरान कांग्रेस नेताओं से पुलिस से भिड़ंत भी देखने को मिली। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग पार कर विरोध दर्ज कराया था।