हरियाणा सरकार ने कुरूक्षेत्र बस स्टेशन पर अपना पहला ई-सूचना केन्द्र यात्रियों की सुविधा के लिए खोला। इसमें यात्रियों को बसों की समय-सारणी, मार्गो और पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी मिलेगी। यहां पहले सूचना केन्द्र का उद्घाटन करते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि पूरे हरियाणा के सभी बस स्टेशनों पर ई-सूचना केन्द्रों की स्थापना की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पीपली लाडवा रोड़ पर बस स्टेशन के निर्माण के लिए 2 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गये है। उन्होंने बताया कि आगामी गीता जयंती पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के समारोह को देखते हुए पहले सूचना केन्द्र का उद्घाटन कुरूक्षेत्र में किया गया है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तरह समारोह के लिए दिल्ली और चंडीगढ से कुरूक्षेत्र के लिए विशेष बसों की व्यवस्था रहेगी। उन्होेंने बताया कि सरकार जल्दी ही 300 नयी बसें खरीदेगी।