हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या फिलहाल 720 हो गई है। भिवानी में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं रोहतक में दिल्ली पुलिस का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
राज्य में कोरोना के मामले 9 दिन में दोगुने हो रहे हैं। राज्य में प्रति दस लाख लोगों में से 2284 लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है। हरियाणा में कोरोना से मृत्यु दर 1.42 फीसदी है और रिकवरी दर 42.67 फीसदी है। हरियाणा सरकार ने दिल्ली बॉर्डर पर फिलहाल कोई ढील नहीं देने का फैसला किया है। बॉर्डर पर किसी भी व्यक्ति को रोजाना आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
लॉकडाउन के बीच 12 मई से चलेंगी ट्रेनें, कल से शुरू होगी बुकिंग
लॉकडाउन के दौरान अधिक से अधिक प्रवासियों को घर पहुंचाने के प्रयास में रेलवे ने अब ‘श्रमिक विशेष’ गाड़ियों में 1200 की जगह 1700 यात्रियों को भेजने का निर्णय किया है और तीन स्थानों पर इन ट्रेनों का ठहराव होगा। रेलवे की ओर से जारी आदेश में, रेलवे जोनों को संबंधित राज्यों में गंतव्य के अलावा तीन जगहों पर गाड़ियों के ठहराव के लिये कहा गया है । राज्य सरकारों के आग्रह पर यह निर्णय किया गया है।
