हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब कुल केसों की संख्या 807 पहुंच गई है। हालांकि, एक दिन के अंदर ही यहां कोरोना से 76 लोग मुक्त हो कर घर लौटे हैं। अब तक कुल मरीजों में 418 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे रिकवरी रेट (लोगों के ठीक होने की दर) 50 फीसदी के ऊपर पहुंच गया है। बुधवार तक यह दर 43%  पर ही थी।

हरियाणा में पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 14 नए केसों में 12 अकेले फरीदाबाद जिले से आए हैं। इसी के साथ जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 131 पर पहुंच गई है। रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ से भी आज एक-एक मामला सामने आया। संक्रमितों की संख्या के लिहाज से बात करें, तो गुड़गांव अभी भी टॉप पर है। यहां 166 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 20 स्वास्थ्यकर्मी हैं। सोनीपत में संक्रमितों की संख्या 120 बनी हुई है और यहां से कोई नया केस नहीं आया।

Corona Virus in India Live Updates

दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की बात करें, तो सबसे बढ़िया रिकॉर्ड नूंह का है, जहां कुल 60 संक्रमितों में से 57 अब डिस्चार्ज हो चुके हैं। अंबाला में भी 42 में से 38 लोग ठीक हुए हैं और 2 मौतों के अलावा यहां दो लोग अभी संक्रमित हैं। पलवल (37 केस, 34 डिस्चार्ज) और पंचकूला (23 केस, 18 डिस्चार्ज) में भी रिकवरी रेट काफी बेहतर हुआ है।

बिहार में क्या है कोरोनावायरस से हाल, यहां क्लिक कर जानें…

Live Blog

23:09 (IST)14 May 2020
लॉकडाउन के बीच हरियाणा का पूर्व विधायक शराब चोरी मामले में गिरफ्तार

हरियाणा के पानीपत जिले में बंद पड़े एक गोदाम से शराब चोरी में संदिग्ध भूमिका निभाने के आरोप में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान पूर्व विधायक सतविंदर राणा को गिरफ्तार किया है। कैथल जिले के राजौंद विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे राणा को बुधवार रात में विधायक हॉस्टल से गिरफ्तार किया गया। करनाल रेंज की पुलिस महानिरीक्षक भारती अरोड़ा ने कहा कि आबकारी विभाग ने शराब के एक गोदाम को 2016 में बंद कर दिया था।

22:27 (IST)14 May 2020
कोरोना प्रभावित इलाकों ने सरकारी परिवहन पर जारी रहेगी रोक

हरियाणा में कोरोना प्रभावित इलाकों मे सरकारी परिवहन पर रोक जारी रहेगा। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा के भीतर चलने वाली बसें उन क्षेत्रों से नहीं चलेंगी जो कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बुकिंग http://www.hartrans.gov.in वेबसाइट पर कराई जा सकती है। उन्होंने कहा, “बसें हरियाणा राज्य परिवहन बस स्टैंड से चलकर निर्धारित बस स्टैंड तक जाएंगी। रास्ते में किसी भी यात्री को चढ़ने या उतरने की अनुमति नहीं होगी।”

21:52 (IST)14 May 2020
हरियाणा में शुरू होंगी बसें, इन रूटों पर चलेंगी

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंबाला, भिवानी, हिसार, कैथल, करनाल, नारनौल, पंचकुला, रेवाड़ी, रोहतक और सिरसा स्थित डिपो से निर्धारित मार्गों पर बसें चलेंगी। सरकार ने अपने बस टर्मिनलों और वातानुकूलन रहित बसों को पहले ही संक्रमणमुक्त किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए 52 सीटों वाली बसों में केवल यात्रियों को चढ़ने की अनुमति दी जाएगी। बस टर्मिनस में भी यात्रियों को प्रतीक्षालय में सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा।

21:11 (IST)14 May 2020
बसों में यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग और मास्क अनिवार्य

राज्य के कुछ मार्गों पर शुक्रवार से चलने वाली हरियाणा सड़क परिवहन की बसों में यात्रा करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग और यात्रा के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा। परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने यह जानकारी दी। शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा, “ऑनलाइन बुकिंग के बिना किसी भी यात्री को बस में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बस सेवा कुछ निर्धारित मार्गों पर ही चलेगी और मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यात्रियों की थर्मल जांच भी की जाएगी।”

20:37 (IST)14 May 2020
हरियाणा में शुक्रवार से शुरू होगी रोडवेज बस सेवा

हरियाणा में शुक्रवार से राज्य की बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान यात्रियों की थर्मल स्क्रिनिंग भी की जाएगी।हरियाणा रोडवेज की बसों में सवार होने के लिए यात्रियों को पहले ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी, साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार प्रयोग के तौर पर रोडवेज बसों की शुरुआत कर रही है।

20:02 (IST)14 May 2020
जानिए किन राज्यों में कितने मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह में नए आंकड़े जारी किए हैं। कोरोना वायरस से देश भर में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 25,922 लोग संक्रमित हैं। इसके बाद गुजरात में 9,267, तमिलनाडु में 9,227, दिल्ली में 7,998, राजस्थान में 4,394, मध्य प्रदेश में 4,173 और उत्तर प्रदेश में 3,729 लोग संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल में 2,290, आंध्र प्रदेश में 2,137, पंजाब में 1,924, तेलंगाना में 1,367, जम्मू-कश्मीर में 971, कर्नाटक में 959, बिहार में 940 और हरियाणा में 793 मामले हैं। केरल में 534, ओडिशा में 538, चंडीगढ़ में 187 और झारखंड में 173 मामले हैं। त्रिपुरा में संक्रमण के 155 मामले, असम में 80, उत्तराखंड में 72, हिमाचल प्रदेश में 66, छत्तीसगढ़ में 59, लद्दाख में 43 मामले हैं। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के 33 मामले हैं, जबकि मेघालय और पुडुचेरी में संक्रमण के 13 और गोवा में सात मामले हैं। मणिपुर में संक्रमण के दो मामले हैं। वहीं मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, दादर-नगर हवेली में संक्रमण के एक-एक मामले हैं।मंत्रालय ने कहा कि आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़े पुष्टि और मिलान का विषय हैं।

18:53 (IST)14 May 2020
अनिल विज बोले- कोरोना के साथ जीने की आदत डालिए

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना वायरस जल्दी जाने वाला नहीं है। हम सभी को इसके साथ रहने की आदत डालनी होगी। उन्होेंने कहा कि इसके साथ जीने के लिए नए कायदे-कानून बनाने पड़ेंगे। 

17:31 (IST)14 May 2020
टीबी के चलते मरे भाई का शव लेकर आया शख्स भी कोरोना पॉजिटिव

रेवाड़ी के रतनथल में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह शख्स अपने भाई के इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में था। इस शख्स के भाई को टीबी थी और यह वहां उसका इलाज करा रहा था। भाई की मृत्यु के बाद जब वह उसका शव लेकर घर लौटा उसके कुछ दिन बाद उसके गले में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद जांच में पाया गया कि शख्स कोरोना संक्रमित है।

16:27 (IST)14 May 2020
हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 के पार

हरियाणा में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 800 पार हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि राज्य में रिकवरी रेट भी 50 प्रतिशत हो गया है।

15:22 (IST)14 May 2020
हरियाणा सरकार हॉटस्पॉट्स से दूर चुनिंदा रूट्स पर चलाएगी बसें

हरियाणा सरकार 15 मई से कुछ चुनिंदा रूट्स पर रोडवेज की बस सेवा शुरू करेगा। बताया गया है कि बस सेवा कोरोना से प्रभावित हॉटस्पॉट्स में नहीं शुरू होंगी। इनमें सफर करने वालों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस योजना की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पंचकूला, महेंद्रगढ़, अंबाला, सिरसा और भिवानी सहित कुछ अन्य जिलों में अलग-अलग रूट पर 2-2, 3-3 बसें चलाई जाएंगी।

14:55 (IST)14 May 2020
केंद्र की डिस्चार्ज पॉलिसी के खिलाफ खट्टर सरकार, मरीज को ठीक हुए बिन नहीं करेगा डिस्चार्ज

केंद्र सरकार ने हाल ही में अपनी नई डिस्चार्ज पॉलिसी का ऐलान किया था। इसमें कहा गया था कि किसी हल्के या मध्यम लक्षण वाले कोरोना मरीज को दो दिन बुखार और सांस की समस्या न होने पर बिना टेस्ट के भी डिस्चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि, हरियाणा सरकार इस फैसले के खिलाफ खड़ी हो गई है। खट्टर सरकार ने साफ किया है कि जब तक किसी मरीज की कम से कम एक रिपोर्ट निगेटिव नहीं आएगी, तब तक उसे अस्पताल से छुट्टी नहीं मिलेगी। इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि कोरोना के अधिकतर मरीज बिना लक्षण वाले ही हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार किसी के भी इलाज में कोताही नहीं बरतना चाहती।

14:15 (IST)14 May 2020
कोरोना के मामले आने पर सील नहीं होगा जिला, सिर्फ इलाके को किया जाएगा सील

हरियाणा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा नीतिगत फैसला लिया है। अब राज्य में कहीं भी संक्रमण के केस आने पर पूरे जिले को सील नहीं किया जाएगा, बल्कि केसों के आधार पर सिर्फ संक्रमण वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार पीड़ितों की संख्या के आधार पर जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाने के निर्देश जारी कर चुकी है। हालांकि, हरियाणा सरकार का यह निर्णय केंद्र की मौजूदा गाइडलाइन से अलग है।

13:44 (IST)14 May 2020
रोहतकः कोरोना संक्रमित महिला ने बच्ची को जन्म दिया, नवजात की रिपोर्ट निगेटिव आई

हरियाणा के रोहतक स्थित पीजीआई में बुधवार को एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्ची को जन्म दिया। सुकून की बात यह है कि बच्ची की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। नवजात की डिलीवरी करने वाली डॉक्टरों की पूरी टीम को फिलहाल क्वारैंटाइन कर दिया गया है। बताया गया है कि डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर डिलीवरी करवाई। हालांकि, फिर भी उन्हें एहतियात के तौर पर अलग रखा गया है।

13:16 (IST)14 May 2020
मानेसरः दक्षिण कोरियाई कंपनी की बनाई टेस्टिंग किट ठीक नहीं

हरियाणा सरकार ने हाल ही में दक्षिण कोरिया की एक कंपनी को मानेसर में रैपिड टेस्ट किट का उत्पादन करने की इजाजत दी थी। सरकार ने कंपनी से 25 हजार किट्स खऱीदी भी थीं। हालांकि, चीन की टेस्ट किट्स की ही तरह कोरियाई कंपनी की किट्स पर भी सवाल उठने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन किटों के परीक्षण के लिए पहले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच की तो रिपोर्ट संतोषजनक नहीं आई। किट मरीजों को पॉजिटिव नहीं बता रही है। ऐसे में अब रैपिड टेस्ट किट से होने वाली जांच को रोका जा सकता है।

12:45 (IST)14 May 2020
डायलिसिस पर चल रहे बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग

हरियाणा में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच सबसे खास बात यह है कि यमुनानगर में डायलिसिस पर चल रहे एक बुजुर्ग ने 8 दिन तक चली जंग के बाद कोरोना पर जीत हासिल की है। यमुनानगर में पिछले एक दिन में 4 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिससे यह जिला एक बार फिर कोरोना मुक्त हुआ है।

12:18 (IST)14 May 2020
सरकार कुछ रूट्स पर शुरू करेगी रोडवेज बस सेवा

हरियाणा में कुछ चुनिंदा रूट्स पर 15 मई से बस सेवा शुरू हो सकती है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस तरफ इशारा किया है। बताया गया है कि बस सेवा कोरोना से प्रभावित हॉटस्पॉट्स में नहीं शुरू होंगी। इस बारे में जल्द ही मार्गों और किराए का विवरण ऑनलाइन पोर्टल https://hartrans.gov.in से दिया जाएगा। इसी से टिकट बुकिंग भी होगी। एक बस में 30 यात्रियों को ही बैठाया जाएगा। मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सीएम के मुताबिक, पंचकूला, महेंद्रगढ़, अंबाला, सिरसा और भिवानी सहित कुछ अन्य जिलों में अलग-अलग रूट पर 2-2, 3-3 बसें चलाई जाएंगी। सोनीपत, पानीपत समेत 10 डिपो से बसें अभी नहीं चलेंगी। स्कूल-कॉलेजों में भी गतिविधियां शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।

11:50 (IST)14 May 2020
8 लाख ने कराया घर लौटने का रजिस्ट्रेशन, सिर्फ 1.25 लाख ही भेजे जा सके

हरियाणा में अब तक करीब 8 लाख प्रवासी मजदूरों ने घर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार इन्हें स्पेशल ट्रेनों व बसों से भेज भी रही है। लेकिन अब भी करीब 1.25 लाख लोग ही घर भेजे जा सके हैं। काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो किसी कारण से रजिस्ट्रेशन न करा पाने के बाद पैदल ही निकल पड़े। सबसे बड़ी परेशानी पंजाब की वजह से हो रही है, जहां फैक्ट्रियां और काम बंद होने की वजह से श्रमिक हरियाणा पहुंच रहे हैं। ऐसे में खट्टर सरकार को उनके लौटने का भी इंतजाम करना पड़ रहा है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग कच्चे व खेत के रास्तों से एंट्री कर पैदल ही जा रहे हैं। कुछ लोग जान जोखिम में डालकर यमुना नदी पार करके यूपी-बिहार जा रहे हैं।

11:20 (IST)14 May 2020
कुरुक्षेत्रः पथरी का ऑपरेशन कराने पहुंची महिला निकली संक्रमित, इलाका सील

हरियाणा के पंचकूला में एक निजी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराने पहुंची महिला के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन में डर का माहौल है। दरअसल, महिला कुरुक्षेत्र की रहने वाली है और वहां से इलाज के लिए पंचकूला पहुंची। फिलहाल कुरुक्षेत्र में उसके घर के पास की जगह को पूरी तरह सील कर दिया गया है और महिला के परिवारवालों के सैंपल्स जुटा लिए गए हैं। साथ ही उसके संपर्क में आने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है।

10:48 (IST)14 May 2020
गुड़गांवः सोसाइटी में इकट्ठा होकर क्रिकेट खेल रहे थे लोग, मामला दर्ज

गुड़गांव की सोहना रोड स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले लोगों को लॉकडाउन में क्रिकेट खेलना महंगा पड़ गया है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरडब्ल्यूए ने पुलिस को एक वीडियो भी दिया है, जिसमें लोग क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि सोसायटी में रहने वाले आनंद लॉकडाउन के दौरान गत 30 अप्रैल को सोसायटी में क्रिकेट खेल रहे थे। उस समय पुलिस के आने पर आरोपी ने माफी मांगते हुए दोबारा ऐसा न करने का वादा किया था। लेकिन गत रविवार को वे फिर से क्रिकेट खेलते दिखे। सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी ने जब उन्हें खेलने से मना किया तो आरोपी ने सुरक्षाकर्मी को धमकाकर भगा दिया था। 

10:08 (IST)14 May 2020
4-5 जुलाई तक हो सकती हैं 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं

हरियाणा स्टेट बोर्ड 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं कराने पर विचार कर रहा है। इससे जुड़ा एक प्लान बोर्ड ने हरियाणा सरकार को भेजा है। माना जा रहा है कि बोर्ड ने 4 या 5 जुलाई तक सरकार से बची हुई परीक्षाएं कराने की अनुमति मांगी है। अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है, तो शिक्षा विभाग 10 दिन के अंदर परीक्षा कराने का सिस्टम तैयार कर सकता है।

09:38 (IST)14 May 2020
डिप्टी सीएम चौटाला बोले- केंद्र का पैकेज MSMEs को फायदा देगा

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्र सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ का पैकेज घोषित किए जाने के फैसले की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इससे देश के लघु एवं मध्यम उद्योगों को खास फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हम राज्य में केंद्र की गाइडलाइन के हिसाब से ही इंडस्ट्रीज को खोल रहे हैं। गौरतलब है कि चौटाला इस वक्त राज्य में उद्योग मंत्रालय भी संभाल रहे हैं।

09:09 (IST)14 May 2020
तब्लीगी जमात वालों को उनके राज्य भेजने का काम शुरू, अब तक 76 जमाती रवाना

हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण फैलने के बाद क्वारैंटाइन किए गए तब्लीगी जमात के सदस्यों को उनके राज्य भेजना शुरू कर दिया है। बुधवार को राज्य में रह रहे 41 तब्लीगियों को बसों से घर रवाना किया गया। इनमें 17 तमिलनाडु के, बिहार के 5, पश्चिम बंगाल के 11 और कर्नाटक-महाराष्ट्र के 4-4 जमाती शामिल रहे। इससे पहले भी 35 जमातिों को उनके घर रवाना किया जा चुका है।

08:35 (IST)14 May 2020
झज्जरः दिल्ली पुलिस का एक और जवान मिला कोरोना संक्रमित

झज्जर में दिल्ली पुलिस का एक और जवान कोरोनावायरस से संक्रमित मिला है। यह जवान झज्जर के अहरी गांव का रहने वाला है। जवान के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसके गांव को सील कर दिया गया है, जबकि उसके परिजनों के सैंपल हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए ले लिए हैं। जवान को दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ ले गई है। उसके परिवार को क्वारैंटाइन किया गया है। पुलिस जवान की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुटी है।

08:09 (IST)14 May 2020
हर जिले में मौजूद हैं कोरोनावायरस संक्रमित

हरियाणा में भले ही अब तक 18 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए हों। लेकिन कोई भी जिला ऐसा नहीं है, जहां मरीजों की संख्या शून्य हो गई हो। प्रदेश के हर जिले में एक्टिव केसेज हैं। सबसे ज्यादा 104 एक्टिव मरीज गुड़गांव में हैं। वहीं सोनीपत में 66 और झज्जर में 60 एक्टिव मरीज मौजूद हैं। सबसे कम एक्टिव मरीजों वाले जिलों की बात करें तो अम्बाला में 2, हिसार, कैथल और कुरुक्षेत्र में 1-1 एक्टिव मरीज हैं। 

06:26 (IST)14 May 2020
हरियाणा में कोरोना वायरस के 13 नये मामले सामने आने के बाद संख्या 793 हुई

हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 13 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या बढ़कर अब 793 हो गई है। राज्य में सामने आये 13 मामलों में से संक्रमण के पांच नये मामले गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत और रोहतक में दो-दो, रेवाड़ी और झज्जर में एक-एक मामले सामने आये हैं।



05:43 (IST)14 May 2020
लॉकडाउन के दौरान शराब की दो लाख से अधिक बोतलें, 972 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त: हरियाणा

लॉकडाउन अवधि के दौरान हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से करीब 972 किलोग्राम मादक पदार्थ और शराब की दो लाख से अधिक बोतलें जब्त की गई। यह जानकारी पुलिस ने यहां बुधवार को दी। पुलिस ने बताया कि इस अवधि के दौरान हिसार रेंज से पांच वांछित और 48 अन्य अपराधी पकड़े गए। हिसार रेंज में हिसार, जींद, सिरसा, फतेहाबाद और हांसी पुलिस जिले आते हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने यहां एक बयान में कहा कि पुलिस ने 972 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ और 2.04 लाख से अधिक शराब की बोतलें जब्त की हैं जो या तो अवैध थी या उसे अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।

04:58 (IST)14 May 2020
लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने गश्त बढ़ाई और अपराधियों पर लगाम कसी 

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में कार्यरत सभी इकाइयों को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया था। यादव ने कहा कि लॉकडाउन के प्रभाव में आने के बाद से पुलिस ने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त बढ़ाने के साथ ही पाबंदियों का सख्त अनुपालन सुनिश्चित किया है, इसके अच्छे परिणाम सामने आये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हिसार, हांसी और जींद जिलों से एक एक मोस्टवांटेड अपराधी पकड़े गए हैं जबकि दो सिरसा जिले से पकड़े गए हैं। विभिन्न जघन्य अपराधों में शामिल अन्य 48 में हिसार से 16, हांसी से आठ, जींद से नौ, सिरसा से 13 और फतेहाबाद में दो शामिल हैं।’’

04:12 (IST)14 May 2020
केन्द्र ने अब तक 5.03 लाख टन दलहनों की खरीद की

लॉकडाऊन के बीच केन्द्र सरकार ने मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत करीब 5.03 लाख टन दलहनों तथा 3.67 लाख टन सरसों की खरीद की है। इस प्रकार इस योजना के तहत कुल 8.7 लाख टन फसल की खरीद की गई है। यह खरीद सहकारी संस्था, नाफेड के जरिए समर्थन दर पर की जाती है। इस योजना के तहत केवल अच्छी गुणवत्ता के वस्तुओं की खरीद की जाती है।

03:27 (IST)14 May 2020
हरियाणा लॉकडाउन परिवहन बहाली शुक्रवार को हरियाणा में प्रयोग के आधार पर सार्वजनिक परिवहन बहाल होगा: खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहन लाल खट्टर ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य में ‘प्रयोग के आधार पर’ सार्वजनिक परिवहन बहाल किया जाएगा और शुक्रवार से चुंनिंदा मार्गों पर सीमित संख्या में बसें चलेंगी। आर्थिक और अन्य गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कोरोना वायरस लॉकडाउन पाबंदियों में ढील देने पर राज्य सरकार द्वारा विचार किये जाने के बीच खट्टर ने स्पष्ट किया कि राज्य अपनी तैयारी में कमी नहीं लाएगा और चीजें यदि योजना के अनुसार आगे नहीं बढीं तो वह और कड़े प्रतिबंध लगाने से गुरेज नहीं करेंगे।

22:23 (IST)13 May 2020
मोदी ने घोषित किया ‘‘विश्व का सर्वाधिक सर्वांगीण पैकेज’’ : खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोविड-19 से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक राहत पैकेज को ‘‘विश्व का सर्वाधिक सर्वांगीण कोविड-19 राहत पैकेज’’ करार दिया। उन्होंने पैकेज की घोषणा को लेकर मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। खट्टर ने कहा, ‘‘यह विश्व का सर्वाधिक सर्वांगीण कोविड-19 आर्थिक राहत पैकेज है जिससे सभी क्षेत्रों की क्षमता में वृद्धि होगी।’’ उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि संकट की इस घड़ी में देश के विकास को एक मजबूती की जरूरत थी जिससे कि राष्ट्र आत्मनिर्भर, मजबूत और आत्मविश्वास परिपूर्ण बन सके।

21:24 (IST)13 May 2020
कोविड-19: उच्च न्यायालय ने आवागमन प्रतिबंधों का पूर्ण ब्योरा न देने पर हरियाणा सरकार को झाड़ लगाई

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आवागमन प्रतिबंधों का पूर्ण ब्योरा न देने पर हरियाणा सरकार को मंगलवार को झाड़ लगाई। मामला लोगों, डॉक्टरों, नर्सों के राष्ट्रीय राजधानी आने और यहां से हरियाणा के विभिन्न जिलों में जाने संबंधी आवागमन पर प्रतिबंधों के बारे में सभी अधिसूचनाओं की जानकारी न देने से जुड़ा है। न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हुई सुनवाई में कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को दिल्ली-हरियाणा सीमा पर हरियाणा राज्य द्वारा रोका जाना केंद्र द्वारा 11 मई को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र के विपरीत है। अदालत ने हरियाणा के इस रवैये पर उसे फटकार लगाई। केंद्र के वकील ने अदालत से आग्रह किया कि हरियाणा के साथ मामले को सुलझाने के लिए उन्हें एक दिन का समय दिया जाए। पीठ ने उन्हें समय देते हुए केंद्र से कहा कि वह बुधवार तक याचिका पर जवाब दाखिल करे।   

20:33 (IST)13 May 2020
रिकवरी रेट में सुधार

हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। बुधवार को राज्य में एक दिन में 76 मरीज ठीक हुए हैं और इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। रिकवरी  रेट जो पहले 45 प्रतिशत है  अब बढ़कर 52.71 प्रतिशत हो गया है।

19:39 (IST)13 May 2020
मुंबई से जींद लौटा एक शख्स कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के मुंबई से हरियाणा के जींद लौटा एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है। भाई बहन समेत चार लोेग बाइक से मुंबई से जींद आए  इनमें से एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है।

18:47 (IST)13 May 2020
हरियाणा में सभी जिले कोरोना संक्रमित

पिछले 24 घंटे में ही 50 पॉजिटिव केस मिलने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 783 पहुंच चुकी है।हरियाणा के अब सभी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

17:31 (IST)13 May 2020
रेवाड़ी में एक और कोरोना संक्रमित

रेवाड़ी के  रत्नथल में एक कोरोना संक्रमित मिला है। जिले के डीएम यशेन्द्र सिंह ने बताया कि अब जिले में कुल छह कोविड-19 पॉजीटिव केस हो गए हैं। रत्नथल गांव को कन्टेनमेंट जोन बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के उपाय करने के आदेश दिए है।

16:52 (IST)13 May 2020
कुरूक्षेत्र में एक महिला कोरोना संक्रमित

हरियाणा के कुरूक्षेत्र में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। यह महिला एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए गई थी जहां इसका कोरोना टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में  महिला पॉजिटिव पाई गई। महिला के संक्रमितों पाए जाने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है।

15:11 (IST)13 May 2020
दिल्ली से हिसार लौटा जवान कोरोना पॉजिटिव मिला

एक दिन पहले ही कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़े हिसार में बुधवार को एक नया मरीज सामने आ गया है। दिल्ली से लौटे एक बीएसएफ जवान की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह एक दिन पहले ही दिल्ली बीएसएफ हेडक्वार्टर से लौटा था। फिलहाल उसे क्वारैंटाइन कर दिया गया है और उसके साथियों की खोज कर उनके टेस्ट किए जाएंगे।

14:41 (IST)13 May 2020
पंचकूलाः 23 पॉजिटिव केसों में से 18 डिस्चार्ज, सिर्फ 5 एक्टिव केस बचे

पंचकूला में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23 हो गई है इनमें 5 एक्टिव केस और बाकी ठीक होकर घर जा चुके हैं। सीएमओ जसप्रीत कौर ने बताया कि इनमें से पिछले अधिकतम करोना पॉजिटिव मरीजों को निगिटिव रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी दे दी है। पंचकूला में अब करोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है।

14:17 (IST)13 May 2020
झज्जर, रेवाड़ी और रोहतक में तीन नए केस, संक्रमितों की संख्या 783 हुई

हरियाणा में कोरोनावायरस से संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। यह सभी केस झज्जर, रेवाड़ी और रोहतक से आए हैं। इसी के साथ राज्य में अब 783 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें 421 एक्टिव केस हैं। राज्य में मृतकों की संख्या अभी 11 ही है।

13:51 (IST)13 May 2020
हरियाणा के सभी जिले फिर संक्रमण की चपेट में

हरियाणा के सभी जिले एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए है। एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां कोरोना का एक्टिव मरीज न हो। एक दिन पहले ही कोरोना मुक्त हुए अंबाला में फिर 2 नए केस आने से सभी जिलों में 1 से लेकर 107 तक एक्टिव केस हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में एक साथ 10 जिलों में 50 पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 16 गुड़गांव और 15 फरीदाबाद से सामने आए हैं।