हरियाणा में कांग्रेस की नेता विद्या रानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। इस वीडियो में विद्या रानी कथित तौर से किसान आंदोलन में शराब दान करने की बात कह रही हैं। वीडियो में कुछ लोगों के बीच मौजूद कांग्रेस नेत्री कहती हैं कि ‘हम कई जगहों पर पदयात्रा करेंगे। जिससे हमारी कांग्रेस पार्टी को नई जान मिलेगी। इससे हमारी पार्टी एक नए तरीके से जन्म लेगी। इस बार हम जो हारे हैं तो हमारा हौसला तो खत्म ही हो चुका है, लेकिन ये आंदोलन जो हमें मिला है ना ये 26 तारीख को खत्म हो चुका था। लेकिन किसी ना किसी तरह, क्योंकि किसान के इरादे मजबूत हैं…ये दोबारा से खड़ा हुआ और इतनी मजबूती से खड़ा हुआ कि इसको हमें चलाना है। किसानों ने तो अपनी किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी।
हर जगह उन्होंने अपने खाने-पीने का जितना हो सका अपना इंतजाम किया। मैं यही कहूंगी कि हर साथी की जितनी हिम्मत है चाहे वो पैसे-रूपये से दान कर सकता है, सब्जियों से दान कर सकता है, घी का दान कर सकता है, जैसे शराब का भी कर सकते हैं। सारी तरफ से जिससे जो भी सहयोग बनता है करें और इस आंदोलन को बढ़ाएं। ये आंदोलन सिर्फ किसान का नहीं है बल्कि यह आंदोलन हम सबका है और इसका फर्क हम सब पर पड़ेगा।’
हरियाणा में कांग्रेस नेता विद्या रानी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से किसान आंदोलन में शराब का दान करने की बात कहीं #Haryana #Congress #farmersrprotest pic.twitter.com/BJ33ZoBbzd
— News24 (@news24tvchannel) February 15, 2021
बहरहाल आपको बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर किसानों का आंदोलन पिछले कई दिनों से जारी है। हालांकि सोमवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की कम भीड़ नजर आई। यह मंच भी पूरी तरह से खाली नजर आया।
इधर संयुक्त मोर्चा ने किसान ट्रैक्टर रैली और देशभर में चक्का जाम करने के बाद अब 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको अभियान चलाने का फैसला किया है।
इस फैसले के बाद अब सरकार के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। संयुक्त मोर्चा ने 16 फरवरी को किसान मसीहा सर छोटू राम की जयंती के दिन देशभर में किसान एकजुटता दिखाने का फैसला किया है।