महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर मचे हंगामे के बीच अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने शनिवार (28 मई 2022) को नागपुर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान उनके पति रवि राणा भी मौजूद रहे। इससे पहले सीएम उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए नवनीत राणा ने कहा कि महाराष्ट्र में शनि आ गया है इसलिए वो सूबे की मुक्ति के लिए हनुमान चालीसा पढ़ेंगी।

महाराष्ट्र से शनि को जाना चाहिए: पत्रकारों से बात करते हुए नवनीत राणा ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि वक्त आ गया है कि महाराष्ट्र से शनि को जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को शनि लग गया है और इसे दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रही हूं। नवनीत राणा ने कहा कि आज शनिवार है और मेरे महाराष्ट्र से शनि को जाना चाहिए।

सांसद नवनीत राणा और पति रवि राणा ने शनिवार को रामनगर के प्रसिद्ध मंदिर में हनुमान हनुमान चालीसा का पाठ और आरती की। हालांकि, पुलिस ने एनसीपी को भी इसी जगह पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की अनुमति दी है। राणा दंपत्ति से पहले एनसीपी को समय दिया गया है। राणा दंपत्ति ने चालीसा पाठ के साथ एयरपोर्ट से लेकर रामनगर तक बाइक रैली की अनुमति मांगी थी जिसे पुलिस विभाग ने ठुकरा दिया।

लाउडस्पीकर की अनुमति नहीं: राणा दंपति को को कुछ शर्तों के साथ हनुमान चालीसा पाठ की अनुमति दी गई। परिसर के बाहर समर्थकों समेत लोगों की भीड़ पर पाबंदी लगाई गई है। इसके साथ ही शर्त में ये भी कहा गया है कि अगर किसी तरह की कोई अनुचित घटना होती है तो उसके लिए राणा दंपत्ति ही जिम्मेदार होंगे। साथ ही पुलिस कमिश्नर ने राणा दंपत्ति और एनसीपी दोनों में से किसी को लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी है।

अमरावती जा रहीं नवनीत राणा ने नागपुर एयरपोर्ट पर कहा कि उन्होंने दिल्ली में शांतिपूर्ण ढंग से हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहां पर सुरक्षा भी थी और उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन उन्हें समझ में नहीं आता है कि महाराष्ट्र में उनके हनुमान चालीसा का पाठ करने पर इतना विवाद क्यों है? इसका विरोध क्यों हो रहा है?