पाकिस्तान में लाहौर से 100 किलोमीटर दूर नारोवल शहर में 400 वर्ष पुराने ऐतिहासिक महल में अराजक तत्वों द्वारा की गई तोड़फोड़ से सिख समुदाय गुस्से में है। मंगलवार (28 मई) को सिख समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही उनके पोस्टरों को आग के हवाले कर दिया। सिख समुदाय ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा- कश्मीर तुम्हें हम क्या देंगे, लाहौर-कराची भी ले लेंगे।

पाकिस्तान के नारोवल जनपद में सिख समुदाय के संस्थापक गुरुनानक देव का ऐतिहासिक महल है। इस महल की देखरेख की जिम्मेदारी पाकिस्तान सरकार की है। महल में गुरुनानक के जीवन काल से जुडीं अहम वस्तुओं को संरक्षित करके रखा गया है। लेकिन पाकिस्तान के कुछ अराजक तत्वों ने गुरुनानक देव के महल में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त करने का काम किया है, जिससे देशभर के सिखों में भारी नाराजगी है।

गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ गुमटी नंबर 5 में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग हाथों में तलवार, कटार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर और पाकिस्तानी झंडों के पोस्टर लेकर सड़कों पर उतर आए। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कटार और तलवार से इमरान के पोस्टर को भेदना शुरू कर दिया। इसके बाद पोस्टरों को आग के हवाले कर दिया।

National Hindi News, 28 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

प्रदर्शनकारी गुरुविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा, ‘पाकिस्तान के लाहौर से 100 किलोमीटर दूर नारोवल जिला है। जहां पर गुरुनानक देव का महल बना हुआ था। पाकिस्तान की सरकार ने उसे क्षतिग्रस्त करने का काम किया है। सिख समुदाय चेतावनी देना चाहता है कि कुछ माह पूर्व ही ये घर में घुस कर मारे गए थे। यदि ऐसी घटनाएं बंद नहीं हुईं तो कश्मीर तुम्हें हम क्या देंगे लाहौर कराची भी ले लेंगे। हम लोग ननकाना साहब को हिंदुस्तान लाने का काम करेंगे। ये बात पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए।’

सरदार मंजीत सिंह ने कहा, ‘पाकिस्तान ने जो हमारे गुरु पर हमला किया है। उनके महल के खिड़की, दरवाजे और पुराने सामान ले गए हैं। ये बहुत ही शर्मनाक और कायराना हरकत है। यदि दोबारा इस तरह की घटना हुई तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा।’