Coronavirus in India: गुजरात सरकार पर घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बादल मंडराने लगे हैं। चूंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित राज्यों के आला अफसरों में संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। आज सीएम रुपाणी की कोरोना टेस्टिंग हुई है, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। इसके अलावा सीएम हाउस का सैनिटाइजेशन भी शुरू कर दिया गया है।

दरअसल मंत्रियों और अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह पर प्रदेश के जमालपुर से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। आरोप है कि कोरना टेस्ट का सैंपल देने के बावजूद वो लगातार सीएम और आला अफसरों के साथ बैठकें करते रहे। अब कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Coronavirus in India LIVE

कांग्रेस विधायक इमरान मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा से गांधीनगर स्थित सचिवालय में मिले थे। दरअसल इमरान अपने क्षेत्र में लोगों की मदद कर रहे थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मदद के दौरान वह खुद भी कोरोना संक्रमित हो गए। उनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वेरंटाइन होना होगा और इन लोगों की भी कोरोना की जांच की जाएगी।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

इसी बीच गुजरात सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि इमरान मीटिंग के दौरान सीएम रुपाणी से बीस फीट की दूरी पर बैठे थे। वहीं सीएमओ की ओर से कहा गया है कि इमरान इस बैठक में जब पहुंचे तो उससे पहले उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। ऐसे में उन्हें बाहर नहीं निकलना चाहिए था।