गुजरात में इसी वर्ष के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के प्रदेश कमेटी के ऑफिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश कमेटी के ऑफिस पर हज हाउस भी लिख दिया। कांग्रेस प्रदेश कमेटी के ऑफिस पर लिखा गया कि आज से इस ऑफिस का नाम जीपीसीसी (गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी) की जगह हज हाउस है।

बजरंग दल ने ऐसा प्रदर्शन इसलिए किया क्योंकि गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, “देश की तिजोरी पर पहला हक अल्पसंख्यकों का होना चाहिए और यह बात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कही थी।” कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान का विरोध विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया। इसी कारण गुरुवार रात को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश कमेटी के ऑफिस पर हज हाउस लिख दिया।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ कांग्रेस प्रदेश कमेटी के ऑफिस पर हज हाउस लिखा, बल्कि वहां पर पोस्टर और बैनर भी लगाए गए। हालांकि पुलिस ने मामला बढ़ता देख रातों-रात पोस्टर और बैनर को हटवा दिया और उसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ऑफिस पर लिखे हज हाउस को भी वाइटवॉश करवा दिया गया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके ऑफिस में तोड़फोड़ भी की गई है।

गुजरात विधानसभा चुनाव में 6 महीने से भी कम का समय बचा है और कांग्रेस पहले से ही कई अंदरूनी मामलों से जूझ रही है। बता दें कि करीब 2 महीने पहले गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, जब हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। हार्दिक पटेल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे और पटेल आंदोलन के अगुआ थे। उनके पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को करारा झटका लगा है।

बता दें कि इस बार के गुजरात चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है। गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल गुजरात दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने सरकार बनने पर फ्री बिजली देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली आम जनता को देंगे।