दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान शनिवार दोपहर दाहोद जिले के नवजीवन कॉलेज परिसर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद दोनों नेता AAP द्वारा आयोजित वडोदरा में तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेंगे।

वहीं रविवार को दोनों नेता वलसाड जिले के धर्मपुर और सूरत के कडोदरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। AAP के राष्ट्रीय महासचिव मनोज सोरठिया ने कहा कि वे सामाजिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और आगामी चुनावों की योजनाओं के संबंध में राज्य के नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं और वह लगभग हर 10 दिन में एक बार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। 2 दिन पहले ही केजरीवाल ने दावा किया था कि गुजरात के हर जिले में बीजेपी ने एक मुख्यमंत्री या एक केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी लगाई है। उन्होंने इसे बीजेपी का डर बताया था।

केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात के लोग तेजी से आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “खबर है कि गुजरात के हर ज़िले में बीजेपी एक-एक केंद्रीय मंत्री या किसी मुख्यमंत्री की ड्यूटी लगा रही है। बाप रे! इतना डर? ये डर आम आदमी पार्टी का नहीं है। ये डर गुजरात के लोगों का है जो बीजेपी से बहुत नाराज़ थे और अब तेज़ी से AAP का दामन थाम रहे हैं।”

वहीं कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी दिल्ली में फ्री बिजली की गारंटी को रोकना चाहती है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “गुजरात को आप की फ्री बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है। इसलिए बीजेपी दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है। दिल्ली के लोगों, भरोसा रखना। मैं आपकी फ्री बिजली किसी हालत में रुकने नहीं दूँगा। गुजरात के लोगों, आपको विश्वास दिलाता हूँ कि सरकार बनने पर 1 मार्च से आपकी भी बिजली फ्री होगी।”