गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष के अंत में होने वाले हैं। गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। गुजरात में आम आदमी पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात के दौरे कर रहे हैं। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर थे और इस दौरान उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी अगर सत्ता में आती है, तो गुजरात को वह क्या देगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता के सामने दो मॉडल हैं और उसमे से एक मॉडल चुनना है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को वोट दोगे तो जहरीली शराब मिलेगी, अगर हमें वोट दोगे तो रोजगार मिलेगा। अब चुनना जनता को है।

10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी: अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में बीजेपी को चुनौती देने के लिए वहां की जनता से कुछ बड़े वादें किये हैं। अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो गुजरात में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके संबंध में टीम के साथ प्लानिंग कर ली गई है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में सरकार ने अब तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है।

3 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता: अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की जनता से वादा किया है कि ‘आप’ की सरकार बनने पर तीन हजार रुपये हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। जब तक युवाओं की नौकरी नहीं लगती तब-तक हर एक युवा को यह भत्ता दिया जायेगा।

300 यूनिट फ्री बिजली: ‘आप’ मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यह भी वादा किया है कि अगर गुजरात में उनकी सरकार बनती है, तो हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली दी जा रही है।

पेपर लीक के खिलाफ कानून: अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि गुजरात में पेपर पहले ही लीक हो जाते हैं और युवाओं के सपने धरे के धरे रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर पेपर लीक न हो इसके लिए कानून लायेंगे।

नौकरी की प्रक्रिया पारदर्शी: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में अगर नौकरी चाहिए होती है तो घूस देना पड़ता है। इसलिए सहकारिता के क्षेत्र में सभी नौकरी की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी और घूसखोरी बंद होगी।