Gujarat Vidhan Sabha Chunav Phase 2 Voting Tomorrow: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। दूसरे चरण में मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (घाटलोदिया से), पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (विरमगाम से) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेता अल्पेश ठाकोर (गांधीनगर दक्षिण से) हैं। हार्दिक पटेल और ठाकोर दोनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं।
दूसरे चरण की 93 सीट उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों में फैली हैं
राज्य में पहले चरण के लिए 89 सीट पर मतदान एक दिसंबर को हुआ था, जिसमें सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात की सीट थीं। पहले चरण में औसत 63.31 फीसद मतदान हुआ था, जो पिछली बार से कम रहा। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है। दूसरे चरण की 93 सीट उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों में फैली हैं, जिनमें अहमदाबाद, वड़ोदरा और गांधीनगर शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में 2.54 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। मतदान 26,409 मतदान केंद्रों पर होगा और करीब 36,000 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा।
दूसरे चरण के लिए अब कुल 833 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 69 महिलाएं और 764 पुरुष हैं
दूसरे चरण में कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया सीट के साथ ही वीरमगाम सीट जहां से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और गांधीनगर दक्षिण सीट शामिल है जहां से अल्पेश ठाकोर भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कई दिग्गज अपनी-अपनी पार्टियों का प्रचार करते नजर आए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया कि दूसरे चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद अब कुल 833 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 69 महिलाएं और 764 पुरुष हैं।
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार अहमदाबाद में 50 किमी लंबा रोड शो की अगुआई की
पहले चरण में 63.31 फीसद मतदान दर्ज किया गया। 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 66.75 फीसद से कम मतदान हुआ था। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार अहमदाबाद में रोड शो की अगुआई की थी जो भाजपा के मुताबिक सबसे बड़ा रोड शो था। ये रोड शो करीब 50 किलोमीटर का था और शहर की 13 विधानसभा सीटों से होकर गुजरा। इसमें प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को सबक सिखाने का आह्वान किया था।
योगी ने कहा- कांग्रेस मुक्त गुजरात होने से सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी
उधर, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों का दावा है कि वे गुजरात में सरकार बनाने जा रहे हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से गुजरात को कांग्रेस से मुक्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद करने के नियम के तहत शाम पांच बजे यह बंद हो गया। इसके बाद कोई अनधिकृत बाहरी व्यक्ति भी चुनाव वाले क्षेत्रों में नहीं रहेगा। अब सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए घर-घर जाकर संपर्क में जुट गए हैं। मतदान पांच दिसंबर को सुबह आठ बजे से पांच बजे तक होगा।