कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Congress Leader Jairam Ramesh) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का चुनावों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के नतीजों से भारत जोड़ो यात्रा का कोई मतलब नहीं है। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन का विश्लेषण किया जाएगा और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
जयराम रमेश ने बूंदी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, “गुजरात के चुनाव परिणाम हमारे लिए निराशाजनक हैं। कांग्रेस का वोट शेयर 40 फीसदी से घटकर 27 फीसदी रह गया। लेकिन 27 फीसदी वोट शेयर एक बुनियाद है और वोट शेयर को फिर से 40 फीसदी तक बढ़ाना हमारे लिए मुश्किल नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा पर गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों का कोई असर नहीं पड़ा है। हमारा उत्साह पहले जैसा ही है हालांकि कुछ निराशा भी है। संगठन में कुछ कमियां थीं, हमें देखना होगा और विश्लेषण किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। हमारे पार्टी अध्यक्ष को पता है कि क्या करना है।”
गुजरात में बीजेपी का AAP और AIMIM से था गठबंधन- जयराम रमेश
हालांकि जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि गुजरात में केंद्र और राज्य सरकार की मशीनरी का दुरुपयोग किया गया और चुनाव प्रचार में भाजपा द्वारा एक बच्ची का इस्तेमाल किए जाने की कांग्रेस की शिकायतों पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि गुजरात में भाजपा, आम आदमी पार्टी (AAP) और एआईएमआईएम (AIMIM) का गठबंधन था, जिसने कांग्रेस के लिए बाधा पैदा की। उन्होंने स्वीकार किया कि राज्य में पार्टी के संगठन में कमियां हैं। बता दें कि गुजरात में बीजेपी को लगातार सातवीं बार जीत मिली है।
हिमाचल में पटरी से उतरी डबल इंजन सरकार
हिमाचल प्रदेश के नतीजों पर जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (BJP President JP Nadda) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) द्वारा हिमाचल प्रदेश में प्रचार करने के बावजूद पहाड़ी राज्य में “डबल इंजन सरकार” पटरी से उतर गई।उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में जनादेश मिलना पार्टी के लिए एक तरह का बूस्टर डोज है।
महिला शक्ति यात्रा निकाली जाएगी
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 12 दिसंबर को बूंदी में महिला शक्ति यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें राहुल गांधी के साथ महिला जनप्रतिनिधि, नेता और अन्य महिलाएं होंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के भी इस यात्रा में शामिल होने की संभावना है।