Gujarat Election 2022 And AAP National Party Status: आम आदमी पार्टी ने जाम जोधपुर, विसावदर, गारियाधार, डेडियापाडा और बोटाद की सीटें जीतीं। आम आदमी पार्टी ने सूरत में अपने तमाम बड़े चेहरों को उतारा था। इनमें प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी, पाटीदार आंदोलन के चर्चित चेहरे अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालवीया, प्रदेश महामंत्री मनोज सोराठिया चुनाव नहीं जीत पाए। जो उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे, उनमें उमेश भाई मकवाणा को आप ने बोटाद से प्रत्याशी बनाया था। उनके नाम पर विरोध भी सामने आया था, लेकिन उमेश मकवाणा चुनाव जीतने में सफल रहे। उमेश मकवाणा को कुल 79,524 वोट मिले। मकवाणा ने भाजपा के उम्मीदवार धनश्याम भाई विराणी को करीबी संघर्ष में शिकस्त दी।
उमेश मकवाणा को कुल 43.04 फीसद और विराणी को 41.56 फीसद वोट मिले। चैतरभाई वसावा ने डेडियापाड़ा सीट से जीत हासिल की। चैतर वसावा के नामांकन में भारी भीड़ उमड़ी थी। इसके वीडिओ भी वायरल हुए थे। चैतर वसावा कभी छोटू वसावा और बीटीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश वसावा के करीबियों में गिने जाते थे, लेकिन जब आप और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) का गठबंधन टूटा तो चैतर वसावा आप में शामिल हो गए। वसावा ने डेडियापाड़ा सीट पर 55.87 फीसद मत हासिल किए। उन्होंने भाजपा के हितेश कुमार वसावा को 42082 वोटों से हराया।
सुरेंद्र नगर जिले की गारियाधार सीट से सुधीर वाघाणी जीते
सुरेंद्र नगर जिले की गारियाधार सीट से जीते सुधीर वाघाणी काफी समय से पार्टी से जुड़े हैं। गारियाधार की सभा में ही पाटीदार आंदोलन के चर्चित चेहरे अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालवीया पार्टी में शामिल हुए थे। सुधीर वाघाणी को कुल 60463 (43.46 फीसद) वोट मिले। उन्होंने यहां पर केशुभाई नकराणी को हराया। वघाणी उद्योगपति और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।
Himachal Pradesh Election Result Update । Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates । By-Election Assembly Election Results
सामाजिक कार्यकर्ता भूपतभाई भायाणी की जीत कई मायने में खास है। 2017 में इस सीट पर कांग्रेस ने कब्जा किया था। हर्षद रीबडिया विजयी रहे थे, लेकिन इस बार वे चुनावों से पहले बीजेपी में गए और चुनाव लड़े तो उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा। भूपत भाई भायाणी ने रीबड़िया को हराया। भूपत भायाणी को 65,675 मत मिले तो वहीं हर्षद रीबडिया को 58, 771 हासिल हुए।
भुवा ने बीजेपी के प्रत्याशी हेमंत भाई सपारिया को हराया
जामनगर जिले की जाम जोधपुर सीट से चुनाव जीते हेमंत भुवा 10 नंवबर 2022 को आम आदमी पार्टी से जुड़े थे। पार्टी ने इसके बाद हेमंत भुवा को टिकट दिया। उस वक्त तक हेमंत भुवा जामगनर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक और जाम जोधपुर एपीएमसी के निदेशक थे। हेमंत भुवा को 47.45 फीसद वोट मिले। भुवा ने बीजेपी के प्रत्याशी हेमंत भाई सपारिया को हराया। आम आदमी पार्टी को गुजरात विधानसभा चुनावों में 40 लाख से अधिक वोट मिले। कुल वोटों में आप के खाते में 13 फीसद मत आए। आम आदमी पार्टी गुजरात की दो दर्जन से अधिक सीटों पर दूसरे नंबर पर रही।